ETV Bharat / state

पंचकूला: दो लड़कों ने बुजुर्ग महिला से की लाखों की ठगी - ताजा न्यूज

पंचकूला के पिंजौर थाना क्षेत्र इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि जब वो बैंक से पेंशन लेकर घर की ओर लौट रही थी, तभी उसको दो लड़कों ने बातों मे उलझाकर उससे लूट की है.

बुजुर्ग महिला के साथ लूट
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 9:46 AM IST

पंचकूला: पिंजौर थाना क्षेत्र में रत्तपुर कॉलोनी की अशोक लता नाम की एक बुजुर्ग महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि जब वो बैंक से पेंशन लेकर अपने घर की ओर लौट रही थी, तभी रास्ते में दो लड़कों ने उसके साथ लाखों रुपये की ठगी की है.

बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो अपने पौते के साथ पेंशन लेकर अभी बैंक से कुछ ही दूर पहुंची थी कि उनके पास 20 साल का एक लड़का आया और नौकरी के पैसे ना मिलने की बात कहने लगा.

लड़के ने कहा कि वो किसी के यहां नौकरी करता था लेकिन पिछले कई महीने से उसे तनख्वाह नहीं मिली हैं. और उसको अहमदाबाद जाना है जिसके लिए वो महिला से पैसे मांगने लगा. वो लड़का महिला से बात ही कर रहा था इतने में एक दूसरा लड़का आया. उस लड़के ने महिला से कहा आंटी इसको पैसे मत देना ऐसे लोग ही लोगों को ठगते हैं.

क्लिक कर देखे वीडियो

तभी पहले वाले लड़के ने कहा कि मैं पिछले तीन दिन से भूखा हूं अगर हो सके तो मुझे खाना ही खिला दो. कुछ देर बातें करते हुए वो बुजुर्ग महिला को किसी तरह उलझा कर कुछ ही दूरी पर पिंजौर थाने के पास प्राइमरी हेल्थ सेंटर में ले गए.

जहां उन्होंने महिला से लूट की वारदात की. पीड़ित अशोक लता ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं लगा कि कब उन्होंने अपने हाथ का सोने का कड़ा और दो सोने की अंगूठी उन लड़कों को दे दी. महीला के अनुसार उसके सोने का कड़ा और अंगूठी करीब पांच तौले की है. इतना ही नहीं महिला ने पहले वाले लड़के को खाने के लिए 200 रुपये भी दिए हैं. उसके बाद दोनों लड़के वहां से चले गए और वापस नहीं आए.

काफी समय तक बुजुर्ग महिला के इंतजार के बाद उसका बेटा उसे लेने आया. जैसे ही घर जाकर बुजुर्ग महिला ने घर जाकर होश में होकर अपना कड़ा और अंगूठी देखी तो वो उसके हाथ से गायब थी. उसके बाद बुजुर्ग महिला ने मामले की शिकायत पिंजौर पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.

पंचकूला: पिंजौर थाना क्षेत्र में रत्तपुर कॉलोनी की अशोक लता नाम की एक बुजुर्ग महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि जब वो बैंक से पेंशन लेकर अपने घर की ओर लौट रही थी, तभी रास्ते में दो लड़कों ने उसके साथ लाखों रुपये की ठगी की है.

बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो अपने पौते के साथ पेंशन लेकर अभी बैंक से कुछ ही दूर पहुंची थी कि उनके पास 20 साल का एक लड़का आया और नौकरी के पैसे ना मिलने की बात कहने लगा.

लड़के ने कहा कि वो किसी के यहां नौकरी करता था लेकिन पिछले कई महीने से उसे तनख्वाह नहीं मिली हैं. और उसको अहमदाबाद जाना है जिसके लिए वो महिला से पैसे मांगने लगा. वो लड़का महिला से बात ही कर रहा था इतने में एक दूसरा लड़का आया. उस लड़के ने महिला से कहा आंटी इसको पैसे मत देना ऐसे लोग ही लोगों को ठगते हैं.

क्लिक कर देखे वीडियो

तभी पहले वाले लड़के ने कहा कि मैं पिछले तीन दिन से भूखा हूं अगर हो सके तो मुझे खाना ही खिला दो. कुछ देर बातें करते हुए वो बुजुर्ग महिला को किसी तरह उलझा कर कुछ ही दूरी पर पिंजौर थाने के पास प्राइमरी हेल्थ सेंटर में ले गए.

जहां उन्होंने महिला से लूट की वारदात की. पीड़ित अशोक लता ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं लगा कि कब उन्होंने अपने हाथ का सोने का कड़ा और दो सोने की अंगूठी उन लड़कों को दे दी. महीला के अनुसार उसके सोने का कड़ा और अंगूठी करीब पांच तौले की है. इतना ही नहीं महिला ने पहले वाले लड़के को खाने के लिए 200 रुपये भी दिए हैं. उसके बाद दोनों लड़के वहां से चले गए और वापस नहीं आए.

काफी समय तक बुजुर्ग महिला के इंतजार के बाद उसका बेटा उसे लेने आया. जैसे ही घर जाकर बुजुर्ग महिला ने घर जाकर होश में होकर अपना कड़ा और अंगूठी देखी तो वो उसके हाथ से गायब थी. उसके बाद बुजुर्ग महिला ने मामले की शिकायत पिंजौर पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.

Intro:कालका रिपोर्टर – जयंत मोठसरा / बुजुर्ग महिला से ठगी /25 jun 2019/file-3.
SLUG- hr_pkl_ bujurg_mahila_se_thaggi_HRC10006_KLK
पैशन लेकर लौट रही बुजुर्ग महिला को बातों में लगा कर डेढ़ लाख के गहने उतरवाकर दो युवक फरार !
बेसूध महिला को घंटों बाद गहने गायब होने के बारे में पता लगा !
सीसीटीवी में महिला से बात करके अपने साथ ले जाते क़ैद हुए आरोपी !
एंकर - चेन स्नैचिंग, सामान छीन व चोरी आदि के तो कई मामले पुलिस के
पास आ चुके है । परन्तु मगंलवार को एक अलग ही अंदाज में लाखो के
सोने के जेवर उतरवाकर ले जाने का मामला पुलिस के पास आया । पिंजौर थानाक्षेत्र के अंतर्गत पडऩे वाली रत्तपुर कालोनी निवासी बुजुर्ग महिला अशोक लता के साथ उस समय दो लडक़ो ने फिल्मी अदंाज में इमोशनल करके लाखो रू0 के सोने के जेवर उतरवा लिए जब वो दोपहर करीब पौने 1 बजे पिंजौर-कालका मेन रोड़ पर एक बैंक से अपनी पैंशन लेकर घर लौट रही थी । जानकारी देते हुए बुजुर्ग महिला अशोक लता ने बताया कि वो अपने पौते के साथ पैशंन लेकर अभी बैंक से कुछ ही दूर पहुंची थी उनके पास एक करीब 20 साल का लडक़ा आया और कहने लगा कि वो परवाणु नौकरी करता था उसे कई माह से सैलरी नही मिली उसे अहमदाबाद जाना है इसलिए उसे कुछ पैसे दे दो । अभी लडक़ा बात कर ही रहा था कि इतने में एक ओर लडक़ा उनके पास आकर अशोक लता को कहने लगा कि आंटी ऐसे लडक़े लोगो को ऐसे ही ठगी कर पैसे मांगते है । उसी समय पहले वाले लडक़े ने कहा कि मैं तीन दिन से भुखा हुं मुझे खाना ही खिला दो । कुछ देर बाते कर वे बुजुर्ग महिला को किसी तरह उलझा कर कुछ ही दूरी पर पिंजौर थाने के पास प्रायमरी हैल्थ सेंटर में ले गए। अशोक लता ने बताया कि उन्हे पता ही नही लगा कि कब उन्होने अपने हाथ में से सोने का कड़ा और दोनो हाथो में दो सोने की रिंग ( करीब साढ़े चार से पांच तौले सोना) निकालकर लडक़ो को दे दी । उसके बाद महिला ने लडक़े को दो सौ रू0 खाने के लिए भी दे दिए ! काफी समय तक बाद महिला जब घर नही पहुंची तो महिला का बेटा उसे लेने वहां पहुँच गया ! घर जाकर भी पूरी तरह से होश नही आया फिर काफी समय बाद महिला ने देखा कि हाथ में से सोने का कड़ा व रिंग गायब थी । जिसके बाद उन्होंने पिंजौर पुलिस में इस मामले की शिकायत दी !
बाइट – अशोक लता ( पीड़ित बुजुर्ग महिला )
वी/ओ - बैंक के पास ही एक मोबाईल की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस वाकया की रिर्काडिगं क़ैद हो गई जिसमें दोनो लडक़े महिला के साथ बाते कर रहे है उसके बाद महिला को अपने साथ लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है । जब इस बारे में पिंजौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की सीसीटीवी हांसिल कर पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है !
बाइट- मुकेश कुमार ( थानाध्यक्ष पिंजौर )
Body:कालका रिपोर्टर – जयंत मोठसरा / बुजुर्ग महिला से ठगी /25 jun 2019/file-3.
SLUG- hr_pkl_ bujurg_mahila_se_thaggi_HRC10006_KLK
पैशन लेकर लौट रही बुजुर्ग महिला को बातों में लगा कर डेढ़ लाख के गहने उतरवाकर दो युवक फरार !
बेसूध महिला को घंटों बाद गहने गायब होने के बारे में पता लगा !
सीसीटीवी में महिला से बात करके अपने साथ ले जाते क़ैद हुए आरोपी !
एंकर - चेन स्नैचिंग, सामान छीन व चोरी आदि के तो कई मामले पुलिस के
पास आ चुके है । परन्तु मगंलवार को एक अलग ही अंदाज में लाखो के
सोने के जेवर उतरवाकर ले जाने का मामला पुलिस के पास आया । पिंजौर थानाक्षेत्र के अंतर्गत पडऩे वाली रत्तपुर कालोनी निवासी बुजुर्ग महिला अशोक लता के साथ उस समय दो लडक़ो ने फिल्मी अदंाज में इमोशनल करके लाखो रू0 के सोने के जेवर उतरवा लिए जब वो दोपहर करीब पौने 1 बजे पिंजौर-कालका मेन रोड़ पर एक बैंक से अपनी पैंशन लेकर घर लौट रही थी । जानकारी देते हुए बुजुर्ग महिला अशोक लता ने बताया कि वो अपने पौते के साथ पैशंन लेकर अभी बैंक से कुछ ही दूर पहुंची थी उनके पास एक करीब 20 साल का लडक़ा आया और कहने लगा कि वो परवाणु नौकरी करता था उसे कई माह से सैलरी नही मिली उसे अहमदाबाद जाना है इसलिए उसे कुछ पैसे दे दो । अभी लडक़ा बात कर ही रहा था कि इतने में एक ओर लडक़ा उनके पास आकर अशोक लता को कहने लगा कि आंटी ऐसे लडक़े लोगो को ऐसे ही ठगी कर पैसे मांगते है । उसी समय पहले वाले लडक़े ने कहा कि मैं तीन दिन से भुखा हुं मुझे खाना ही खिला दो । कुछ देर बाते कर वे बुजुर्ग महिला को किसी तरह उलझा कर कुछ ही दूरी पर पिंजौर थाने के पास प्रायमरी हैल्थ सेंटर में ले गए। अशोक लता ने बताया कि उन्हे पता ही नही लगा कि कब उन्होने अपने हाथ में से सोने का कड़ा और दोनो हाथो में दो सोने की रिंग ( करीब साढ़े चार से पांच तौले सोना) निकालकर लडक़ो को दे दी । उसके बाद महिला ने लडक़े को दो सौ रू0 खाने के लिए भी दे दिए ! काफी समय तक बाद महिला जब घर नही पहुंची तो महिला का बेटा उसे लेने वहां पहुँच गया ! घर जाकर भी पूरी तरह से होश नही आया फिर काफी समय बाद महिला ने देखा कि हाथ में से सोने का कड़ा व रिंग गायब थी । जिसके बाद उन्होंने पिंजौर पुलिस में इस मामले की शिकायत दी !
बाइट – अशोक लता ( पीड़ित बुजुर्ग महिला )
वी/ओ - बैंक के पास ही एक मोबाईल की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस वाकया की रिर्काडिगं क़ैद हो गई जिसमें दोनो लडक़े महिला के साथ बाते कर रहे है उसके बाद महिला को अपने साथ लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है । जब इस बारे में पिंजौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की सीसीटीवी हांसिल कर पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है !
बाइट- मुकेश कुमार ( थानाध्यक्ष पिंजौर )
Conclusion:कालका रिपोर्टर – जयंत मोठसरा / बुजुर्ग महिला से ठगी /25 jun 2019/file-3.
SLUG- hr_pkl_ bujurg_mahila_se_thaggi_HRC10006_KLK
पैशन लेकर लौट रही बुजुर्ग महिला को बातों में लगा कर डेढ़ लाख के गहने उतरवाकर दो युवक फरार !
बेसूध महिला को घंटों बाद गहने गायब होने के बारे में पता लगा !
सीसीटीवी में महिला से बात करके अपने साथ ले जाते क़ैद हुए आरोपी !
एंकर - चेन स्नैचिंग, सामान छीन व चोरी आदि के तो कई मामले पुलिस के
पास आ चुके है । परन्तु मगंलवार को एक अलग ही अंदाज में लाखो के
सोने के जेवर उतरवाकर ले जाने का मामला पुलिस के पास आया । पिंजौर थानाक्षेत्र के अंतर्गत पडऩे वाली रत्तपुर कालोनी निवासी बुजुर्ग महिला अशोक लता के साथ उस समय दो लडक़ो ने फिल्मी अदंाज में इमोशनल करके लाखो रू0 के सोने के जेवर उतरवा लिए जब वो दोपहर करीब पौने 1 बजे पिंजौर-कालका मेन रोड़ पर एक बैंक से अपनी पैंशन लेकर घर लौट रही थी । जानकारी देते हुए बुजुर्ग महिला अशोक लता ने बताया कि वो अपने पौते के साथ पैशंन लेकर अभी बैंक से कुछ ही दूर पहुंची थी उनके पास एक करीब 20 साल का लडक़ा आया और कहने लगा कि वो परवाणु नौकरी करता था उसे कई माह से सैलरी नही मिली उसे अहमदाबाद जाना है इसलिए उसे कुछ पैसे दे दो । अभी लडक़ा बात कर ही रहा था कि इतने में एक ओर लडक़ा उनके पास आकर अशोक लता को कहने लगा कि आंटी ऐसे लडक़े लोगो को ऐसे ही ठगी कर पैसे मांगते है । उसी समय पहले वाले लडक़े ने कहा कि मैं तीन दिन से भुखा हुं मुझे खाना ही खिला दो । कुछ देर बाते कर वे बुजुर्ग महिला को किसी तरह उलझा कर कुछ ही दूरी पर पिंजौर थाने के पास प्रायमरी हैल्थ सेंटर में ले गए। अशोक लता ने बताया कि उन्हे पता ही नही लगा कि कब उन्होने अपने हाथ में से सोने का कड़ा और दोनो हाथो में दो सोने की रिंग ( करीब साढ़े चार से पांच तौले सोना) निकालकर लडक़ो को दे दी । उसके बाद महिला ने लडक़े को दो सौ रू0 खाने के लिए भी दे दिए ! काफी समय तक बाद महिला जब घर नही पहुंची तो महिला का बेटा उसे लेने वहां पहुँच गया ! घर जाकर भी पूरी तरह से होश नही आया फिर काफी समय बाद महिला ने देखा कि हाथ में से सोने का कड़ा व रिंग गायब थी । जिसके बाद उन्होंने पिंजौर पुलिस में इस मामले की शिकायत दी !
बाइट – अशोक लता ( पीड़ित बुजुर्ग महिला )
वी/ओ - बैंक के पास ही एक मोबाईल की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस वाकया की रिर्काडिगं क़ैद हो गई जिसमें दोनो लडक़े महिला के साथ बाते कर रहे है उसके बाद महिला को अपने साथ लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है । जब इस बारे में पिंजौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की सीसीटीवी हांसिल कर पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है !
बाइट- मुकेश कुमार ( थानाध्यक्ष पिंजौर )
Last Updated : Jun 26, 2019, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.