पंचकूला: देश में भले ही लॉकडाउन खत्म हो गया हो, लेकिन इसका असर अब भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ लॉकडाउन के चलते जनजीवन ठप हो गया. तो दूसरी तरफ इसके कुछ सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. दरअसल लॉकडाउन के दौरान पंचकूला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है.
साल 2018 और 2019 के मुकाबले इस साल पंचकूला में होने वाले सड़क हादसों में गिरावट देखने को मिली है. जिसकी बड़ी वजह रहा लॉकडाउन. लॉकडाउन के दौरान सड़कें सुनसान रहीं और बाजार विरान, नतीजा ये हुआ कि सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी देखने को मिली.
तीन साल के आंकड़ों पर अगर नजर डाले तो साफ पता चलता है कि साल 2020 में लॉकडाउन की वजह से सड़क हादसों में कमी आई है.
- पंचकूला में साल 2018 में 116 सड़क हादसे हुए थे.
- साल 2019 में 115 सड़क हादसे हुए.
- इस साल यानी 2020 में 12 अगस्त तक केवल 41 सड़क हादसे सामने आए हैं.
पंचकूला पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की है. साल 2019 में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों का पुलिस ने 1 करोड़ 88 लाख रुपये का चालान काटा था. इस साल 2020 में 10 अगस्त तक पंचकूला पुलिस 2 करोड़ 8 लाख रुपये का चालान काट चुकी है. इसकी मुख्य वजह नया मोटर व्हीकल एक्ट भी है. क्योंकि नए मोटर व्हीकल एक्ट में ज्यादा जुर्माने का प्रावधान है. पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने हादसों को रोकने के लिए किए गए कामों को भी गिनवाया.
हालांकि साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में चालान के आंकड़ों में कमी आई है. लेकिन चालान ज्यादा होने की वजह से पुलिस 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का चालान वसूल चुकी है.
कारण | साल 2019 में चालान के मामले | साल 2020. 10 अगस्त तक चालान के मामले |
बिना ड्राइविंग लाइसेंस | 2603 | 760 |
बिना हेलमेट | 9191 | 4144 |
ट्रिपल राइडिंग | 811 | 228 |
बिना सीट बेल्ट | 11453 | 2740 |
गलत साइड | 8859 | 6805 |
सड़क हादसों में कमी आए इसके लिए पंचकूला पुलिस ने ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और एनएचएआई के साथ मिलकर कुछ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं. जहां पर रोजाना सड़क हादसे होते हैं. चिन्हित किए ब्लैक स्पॉट पर योजना बनाकर सड़क हादसों की संख्या को कम करने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस कई तरह के अभियान भी चलाएगी.