पंचकूला : जींद के स्कूल में छात्राओं के शोषण के मामले में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं पंचकूला पहुंची हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने मामले में बोलते हुए कहा है कि आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ अब तक डेढ़ सौ छात्राओं ने शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे मामले में एक टीचर का नाम भी सामने आया था जिसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.
अब तक 142 शिकायतें : हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बताया कि जब जींद के स्कूल में यौन शोषण का मामला सामने आया था, तब सिर्फ आयोग के पास 15 बच्चियों की शिकायतें आई थी, लेकिन उसके बाद 60 बच्चियों की लिखित शिकायतें आई. वहीं अब तक पूरे मामले में 142 बच्चियों की शिकायतें आ चुकी हैं . उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अगर किसी भी स्कूल में होती है तो इससे ज्यादा शर्मिंदगी की घटना कोई और नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि एक बच्ची ने लिखित में टीचर का नाम भी बताया है और शिकायत में कहा है कि टीचर ही उन्हें प्रिंसिपल के पास लेकर जाया करती थी. रेनू भाटिया ने कहा कि आरोपी टीचर को भी आयोग ने तलब किया है और जल्द ही उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
बच्चियों से की अपील : उन्होंने आगे बताया कि जींद में पढ़ने वाली बच्चियों को पिछले एक साल से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि किससे शिकायत करनी है. इसलिए बच्चियों ने राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय में भी पत्र भेजकर शिकायत की. उन्होंने बच्चियों से अपील करते हुए कहा कि बच्चियों को डरने, घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी बच्ची को इस तरह की कोई दिक्कत होती है तो वो पहले अपने स्कूल टीचर से मामले को शेयर करे. इसके बाद महिला पुलिस से कॉन्टैक्ट करे और इसके साथ महिला आयोग से भी संपर्क करे. उन्होंने कहा कि बच्चियां डर से अपनी शिक्षा ना छोड़े ,स्कूल आना ना छोड़े यो कोई और गलत कदम ना उठाए. शिकायत करने पर महिला आयोग ऐसी बच्चियों की 100 फीसदी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि महिला आयोग हर बेटी के साथ है.
ये भी पढ़ें : जींद के स्कूल में छात्राओं से यौन शोषण मामले में बोले हरियाणा के सीएम, इस तरह ही घटनाएं बर्दाश्त नहीं