पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से प्रत्येक व्यक्ति प्रभावित हो रहा है. गरीब लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को राशन पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से डिपो होल्डर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार की ओर से पहले से दोगुना राशन दिया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में गरीब व्यक्ति भूखा ना सोए.
वहीं केंद्र सरकार की ओर से भी लॉकडाउन से प्रभावित गरीब लोगों को राशन दिए जाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो गेहूं, दाल और अन्य खाद्य सामग्री दी जा रही है. इस दौरान जब मीडिया ने बीपीएल कार्ड धारकों से बात की. तो उन्होंने बताया कि...
सरकार की ओर से तो हर संभव की जा रही है, लेकिन यहां के हालात ऐसे नहीं हैं. कुछ दिन पहले दाल, चावल, गेहूं और चीनी भी मिल रही थी. अब केवल गेहूं ही दिया जा रहा है. करीब दो घंटे से लाइन में खड़े हैं. सिर्फ गेहूं ही दिया जा रहा है. ये भी ठीक है कम से कम परिवार को दो वक्त का खाना तो मिल रहा है.
राशन डीपो होल्डर सुमन सूद ने बताया कि सरकार के प्रयासों से बीपीएल राशन कार्ड पर चीनी, तेल, दाल और गेहूं दी जा रही है. सरकार की ओर से जो फ्री राशन दिया गया है, उसे वितरित किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान इस महीने का राशन उनके पास डबल आया है. ओपीएच होल्डर्स को सिर्फ गेहूं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
वहीं जब डीपू होल्डर से पूछा गया कि लोग कह रहे हैं कि उन्हें सिर्फ गेहूं दिया जा रहा है तो उस पर उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार आगे राशन वितरित करने की घोषणा करेगी तो अन्य चीजें भी लोगों को दे दी जाएंगी. ओपीएच कार्ड धारकों को केवल गेहूं दिया जा रहा है. बीपीएल कार्ड वालों को दाल, चीनी गेहूं और तेल भी दिया जा रहा है.