पंचकूला: कालका-पिंजौर शहर के बीचों बीच पुराने नेशनल हाइवे पर बना रेलवे फाटक नंबर 139-ए दो दिन यानी के शनिवार और रविवार को जरूरी मरम्मत कार्य के चलते बंद किया गया है. जिसके चलते प्रशाशन द्वारा दोनों शहरों के ट्रैफिक के रास्ते तब्दील किए गए हैं. साथ ही पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए भी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.
इस मरम्मत कार्य के बारे में जानकारी देते हुए फाटक पर मौजूद अधिकारी कालका आरपीएफ एसएचओ बलविन्द्र सिंह ने बताया कि रेलवे विभाग के उच्च अधिकारीयों के निर्देश अनुसार रेलवे फाटक पर जरूरी मरम्मत के चलते फाटक नंबर 139-ए शनिवार को सुबह 8 बजे से लेकर रविवार रात तक के लिए बंद किया गया है.
उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा और मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा न पड़े इसके लिए यहां पर जवान तैनात किए गए हैं. जोकि लोगों को सावधानी से फाटक क्रॉस करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि फाटक बंद के दौरान कई स्थानों से ट्रैफिक को डायर्वट किया गया है. जिसमें पिंजौर से कालका जाने वाले वाहनों को बिटना रोड, धर्मपूर-टिपरा रोड से निकाला जा रहा है.