पंचकूला: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है, लेकिन कोरोना के चलते इस बार ये त्योहार पिछली बार से कुछ अलग है. भाई-बहन के रिश्ते में कोरोना इस बार दीवार बनकर खड़ा हो गया है. कोरोना के चलते इस बार कई बहन अपने भाई को राखी नहीं बांध पाएगी.
ऐसे में बहन अपने भाई के लिए पोस्ट ऑफिस के जरिए राखियां भेज रही हैं, जिससे उनके भाई की कलाई पर बहनों का प्यार बांधा जा सकें. इसके लिए पोस्ट ऑफिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि 3 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व है और उससे पहले शनिवार और रविवार की छुट्टी पड़ रही है.
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल परिमंडल रंजू प्रसाद ने बताया कि इन दोनों छुट्टियों को देखते हुए हरियाणा डाक विभाग ने फैसला लिया है कि सभी डाकघरों में स्पेशल काउंटर खोले जाएंगे और जिन स्थानों पर ज्यादा डाक रहेगी उन डाकघरों में शनिवार और रविवार को भी डाक कर्मचारी काम करेंगे, ताकि कोरोना महामारी के बीच भाई-बहन का ये पावन त्योहार लोग मना सकें.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन विवाद का रक्षाबंधन पर पड़ा असर, चाइनीज राखी की डिमांड में 50% गिरावट