पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला पुलिस ने हरियाणा रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया. मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए हाउसिंग बोर्ड बैरिकेडिंग को तोड़कर चंडीगढ़ में दाखिल हो रहे थे. उसी समय पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस की लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों को चोटें भी आई हैं.
क्या है मांग ?
बता दें कि पिछले साल जब रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल की थी, उस समय सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था, लेकिन सरकार ने हड़ताल खत्म होते ही कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.
इसी के चलते कच्चे कर्मचारी काफी समय से सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. कच्चे कर्मचारी सरकार से खुद को पक्का करने की मांग कर रहे हैं.