पंचकूला: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 7 महीनों से किसान आंदोलन (farmers protest) जारी है. इसी कड़ी में किसान आज 'खेती बचाओ-लोकतंत्र बचाओ' दिवस मना रहे हैं. किसानों ने इसको लेकर राजभवन के घेराव करने की रणनीति बनाई है. हरियाणा में अलग-अलग जिलों से किसान आज चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं. इसी को देखते हुए पंचकूला पुलिस (panchkula police) ने चंडीगढ़ बॉर्डर पर नाके लगा दिए हैं.
पंचकूला पुलिस ने शहर भर में सभी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है, ताकि किसी भी प्रदर्शनकारी को चंडीगढ़ में आने से रोका जा सके. एमडीसी थाने के एसएचओ सुशील कुमार ने बताया की शहर की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों से भी पुलिस को बुलाया गया है. आंदोलनकारियों को पंचकूला में ही रोक लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस: प्रदेशभर से किसानों का जत्था राजभवन घेराव के लिए रवाना
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2020 से शुरू हुआ किसान आंदोलन अभी तक थमा नहीं है. कड़ाके की सर्दी, फिर गर्मी और अब बारिश में भी किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. किसानों ने बीते 7 महीनों में अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो कानूनों को रद्द करवाकर ही जाएंगे. ये भी बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (sanyukt kisan morcha) और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी है.
ये भी पढे़ं- किसान मना रहे, 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस