पंचकूला: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. वहीं हरियाणा की जनता भी अपने प्रतिनिधी को चुनने का मन बना रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम जनता के बीच पहुंची है. ग्राउंड जीरो पर जनता के बीच पहुंची हमारी टीम ने हर वर्ग से बातचीत की और जानने की कोशिश की, कि इस बार पंचकूला के मतदाताओं के कौन से बड़े मुद्दे होंगे.
किसानों का कहना है कि मौजूदा सरकार की योजनाओं से वो संतुष्ट भी हैं और कुछ खामियों की वजह से नाराज भी. कुछ किसानों ने कहा कि सरकारी योजनाएं अच्छी और कुछ ने कहा कि योजनाएं तो अच्छी हैं, लेकिन धरातल तक नहीं पहुंच पाई हैं.
वहीं आम नागरिकों का कहना है कि सरकार काम तो अच्छा कर रही है, लेकिन उन तक वो सुविधाएं पहुंच नहीं रही हैं. जनता आज भी पहुले की तरह ही परेशान है फिर भी कई मामलों में सुधार हुआ है. वहीं पंचकूला के कर्मचारी और नौकरी-पेशा वाले लोगों का कहना है कि उनका मत विकास के नाम पर जाएगा. जो काम करेगा वहीं चुनाव जितेगा.