पंचकूला : शहर में तेज रफ्तार के चलते फिर बड़ा हादसा हो गया. हिमाचल बॉर्डर के पास पंचकूला में कालका काली माता मंदिर के मुख्य द्वार के सामने एक भीषण हादसा हो गया.
मंदिर में घुसा बेकाबू टैंकर : बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश से आ रहा एक टैंकर बेकाबू हो गया और कालका काली माता मंदिर से जा टकराया. हादसा इतना भीषण था कि मंदिर का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के चलते आसपास खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में टैंकर के ड्राइवर को चोट आई है, लेकिन उसके अलावा किसी और शख्स के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है.
हादसे के बाद पुलिस कर रही पूछताछ : हालांकि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद ट्रक ड्राइवर से पुलिस कालका थाने में पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे की वजह क्या थी.
सुबह होता हादसा तो जा सकती थी कई जानें : आपको बता दें कि ये हादसा देर रात हुआ है. अगर यही हादसा सुबह के वक्त होता तो कई लोगों की जानें जा सकती थी क्योंकि सुबह के वक्त मंदिर में भारी भीड़ होती है और बड़ी तादाद में लोग यहां माता के सामने मत्था टेकने और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं.
मंदिर के अंदर नहीं घुस पाया ट्रक : हादसा इतना भीषण था कि बेकाबू टैंकर ने मंदिर के मुख्य द्वार को नुकसान पहुंचाया लेकिन वहीं वो रुक गया. मंदिर के अंदर ट्रक प्रवेश नहीं कर सका वर्ना और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था.
ये भी पढ़ें : मां की गोद में 18 साल के बेटे ने तोड़ा दम, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला, आरोपी फरार