पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वीरवार देर शाम से लेकर शुक्रवार दोपहर तक 180 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर मीनू सासन ने बताया कि 180 नए कोरोना मरीजों में तीन बुजुर्ग रेड क्रॉस सोसाइटी से शामिल हैं.
वहीं पंचकूला नागरिक अस्पताल की सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर की असिस्टेंट के साथ-साथ डीजी हेल्थ ऑफिस और मिनी सचिवालय में भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर मीनू सासन ने बताया कि कोरोना के चलते एक 90 साल बुजुर्ग की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है और इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. ताकि उनका कोरोना टेस्ट कराया जा सके.
पंचकूला जिले में हुए सिरो सर्वे के नतीजों के मुताबिक करीब 6.5 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे. जो बाद में ठीक भी हुए. ये आंकड़े प्रदेश के 8 फीसदी से कम हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 8.5 फीसदी लोग पॉजिटिव हुए हैं. जबकि शहरों में 3.7 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज ने दूसरे राज्यों में बस सेवा शुरू करने के लिए मांगी परमिशन