पंचकूला: माता मनसा देवी भंडारा कमेटी ने एक अच्छी पहल की है. पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को अब स्ट्रेचर्स को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
20 नये स्ट्रेचर्स उपलब्ध करवाये गये
अस्पताल में अब 20 नये स्ट्रेचर्स उपलब्ध करवाये गये हैं जोकि मॉडर्न तकनीक से बने हुए हैं. इसके बाद अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर्स को लेकर ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. ग्रेन मार्केट माता मनसा देवी भंडारा कमेटी की तरफ से अस्पताल में 20 स्पेशल स्ट्रेचर्स भेंट कर अस्पताल में स्ट्रेचर्स की जरुरत को पूरा किया गया.
ये भी जाने- राई से मोहनलाल बडोली को मिला बीजेपी का टिकट, बोले- पानीपत तक मेट्रो पहुंचाना टारगेट
माता मनसा देवी भंडारा कमेटी ने किये भेंट
ग्रेन मार्केट माता मनसा देवी भंडारा कमेटी ने पंचकूला के विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता की मौजूदगी में अस्पताल को मॉडर्न स्ट्रेचर्स जनता के लिए भेंट किये. पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की अच्छे से देख रेख हो सके, इसके लिए यह स्ट्रक्चर्स अस्पताल को भेंट किए गए हैं.
ये पहल भी की
उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी भंडारा कमेटी ने कैंसर और किडनी के मरीजों के लिए नया प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें किडनी और कैंसर के मरीजों का इलाज मुफ्त में होगा और इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पीपीपी मोड के अंदर एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया गया है.