पंचकूला: शहर में आपराधिक मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला एमडीसी थाने क्षेत्र के सकेतड़ी गांव से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (murder in Panchkula) हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव 2 दिन से कमरे के अंदर बंद था. जब परिजन मृतक को खाना देने पहुंचे तो मृतक राजेश का शव देखकर दंग रह गए.
पंचकूला के एमडीसी थाना क्षेत्र के सकेतड़ी गांव में कमरे के अंदर 2 दिन से मृत पड़े 31 वर्षीय राजेश का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका लड़का 2 दिन से कमरे में था और जब वह खाना देने के लिए उसके पास आए तो देखा कि राजेश मृत पड़ा था और उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एमडीसी वाहिदा हामिद मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: बेगुनाही साबित करने के लिए दे दी जान, घर के अंदर फंदे पर लटके मिले तीन शव
थाना प्रभारी वाहिदा हामिद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से मिला है. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक की टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
वहीं मृतक युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. मृतक राजेश के पिता ने राजेश के साथ काम करने वाले लड़कों पर हत्या का शक जताया है. साथ ही कहा कि जब से राजेश की मौत हुई है, तब से इसके साथ काम करने वाले दोनों युवक काम पर नहीं गये.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP