पंचकूला: गुरुवार को पंचकूला में कोरोना वायरस के 24 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से 6 मरीज पंजाब के रहने वाले हैं. पंचकूला सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 24 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है.
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि इन 24 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6 मरीज पंजाब के रहने वाले हैं और 18 मरीज पंचकूला के निवासी हैं. उन्होंने कहा कि इन 18 कोरोना संक्रमित मरीजों में भी अभी ये देखा जा रहा है कि कहीं इन 18 मरीजों में से और मरीज किसी अन्य जिले से हैं या नहीं.
सीएमओ ने बताया कि बीते 2 दिनों में पंचकूला में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और ये तीनों मरीज पंचकूला से बाहर के जिलों के रहने वाले हैं, जबकि इनका इलाज पंचकूला के अस्पतालों में चल रहा था.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगाई गई मास्क और सैनिटाइजर के लिए वेंडिंग मशीन
सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को पाए गए 24 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग आइसोलेट करने में लग गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी 24 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके.