ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन के टारगेट को पंचकूला ने एक साल पहले ही हासिल किया: ज्ञानचंद गुप्ता

जल जीवन मिशन के तहत सरकार द्वारा रखे गए टारगेट को पंचकूला ने 2021 में ही पूरा कर लिया है. पंचकूला प्रदेश का पहला जिला बन गया है कि जहां हर घर तक नल से पानी की आपूर्ति की जा रही है.

gyanchand gupta jal jivan mission
gyanchand gupta jal jivan mission
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 10:46 PM IST

पंचकूला: शनिवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'जल जीवन मिशन' के तहत प्रत्येक घर तक नल से जल पहुंचाने वाला पंचकूला प्रदेश का पहला जिला बन गया है.

उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव में अब नल से जल की आपूर्ति हो रही है. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जल जीवन मिशन और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि अब लोगों को जल के सदुपयोग के लिए जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाना है.

ये भी पढे़ं- जल जीवन मिशन योजना: अंबाला हुआ देश भर के 27 जिलों में शामिल

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जल हमारी सभ्यता के विकास का परिचायक है. धरती पर मानव सभ्यता वहीं विकसित हुई है, जहां पानी के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध रहे हैं. सिंधु घाटी की सभ्यता इसका जीता जागता उदाहरण है. मोहन जोदड़ों और राखी गढ़ी में भी विकसित जल भंडारण प्रणाली की खोज हुई है.

उन्होंने कहा कि जल को भारतीय दर्शन में देवता की भी संज्ञा दी गई है. इसके लिए हमें जल के उपयोग के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहना होगा. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2020 को जल जीवन मिशन की घोषणा की थी. इस मिशन के तहत देश के प्रत्येक घर तक नल से जल पहुचांने के लिए 2024 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

पंचकूला ने 2021 में हासिल किया लक्ष्य

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा ने 2022 तक इस मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया है, लेकिन पंचकूला ने ये लक्ष्य 2021 में ही हासिल कर लिया है. पंचकूला की सभी 128 ग्राम पंचायतों के कुल 33 हजार 108 घरों में पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं. इसके लिए जल जीवन मिशन और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई.

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत हर घर में कम से कम 55 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है. इसके अलावा 77 हजार मीटर लंबी पुरानी पाइपलाइनों की रिपलेसमेंट का कार्य चल रहा है और आवश्यक्ता अनुसार नई पाइपलाइन डालने की व्यवस्था भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 2022 तक ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में लगेंगे नल कनेक्शन- केशनी आनंद अरोड़ा

उन्होंने कहा कि गांवों में पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विलेज वाटर एंड सीवरेज कमेटीज का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी 128 पंचायतों में इन कमेटियों का गठन हो चुका है. उन्होंने बताया कि पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए रामगढ़ और पिंजौर में स्थापित लैब को ओर अपग्रेड किया गया है.

उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति व गुणवत्ता को लेकर किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा उपभोक्ता अपनी शिकायत उमंग एप्लीकेशन और सरल पोर्टल पर भी भेज सकते हैं. इन समस्याओं का समाधान दो दिन के अंदर किया जाएगा.

पंचकूला: शनिवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'जल जीवन मिशन' के तहत प्रत्येक घर तक नल से जल पहुंचाने वाला पंचकूला प्रदेश का पहला जिला बन गया है.

उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव में अब नल से जल की आपूर्ति हो रही है. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जल जीवन मिशन और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि अब लोगों को जल के सदुपयोग के लिए जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाना है.

ये भी पढे़ं- जल जीवन मिशन योजना: अंबाला हुआ देश भर के 27 जिलों में शामिल

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जल हमारी सभ्यता के विकास का परिचायक है. धरती पर मानव सभ्यता वहीं विकसित हुई है, जहां पानी के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध रहे हैं. सिंधु घाटी की सभ्यता इसका जीता जागता उदाहरण है. मोहन जोदड़ों और राखी गढ़ी में भी विकसित जल भंडारण प्रणाली की खोज हुई है.

उन्होंने कहा कि जल को भारतीय दर्शन में देवता की भी संज्ञा दी गई है. इसके लिए हमें जल के उपयोग के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहना होगा. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2020 को जल जीवन मिशन की घोषणा की थी. इस मिशन के तहत देश के प्रत्येक घर तक नल से जल पहुचांने के लिए 2024 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

पंचकूला ने 2021 में हासिल किया लक्ष्य

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा ने 2022 तक इस मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया है, लेकिन पंचकूला ने ये लक्ष्य 2021 में ही हासिल कर लिया है. पंचकूला की सभी 128 ग्राम पंचायतों के कुल 33 हजार 108 घरों में पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं. इसके लिए जल जीवन मिशन और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई.

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत हर घर में कम से कम 55 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है. इसके अलावा 77 हजार मीटर लंबी पुरानी पाइपलाइनों की रिपलेसमेंट का कार्य चल रहा है और आवश्यक्ता अनुसार नई पाइपलाइन डालने की व्यवस्था भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 2022 तक ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में लगेंगे नल कनेक्शन- केशनी आनंद अरोड़ा

उन्होंने कहा कि गांवों में पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विलेज वाटर एंड सीवरेज कमेटीज का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी 128 पंचायतों में इन कमेटियों का गठन हो चुका है. उन्होंने बताया कि पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए रामगढ़ और पिंजौर में स्थापित लैब को ओर अपग्रेड किया गया है.

उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति व गुणवत्ता को लेकर किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा उपभोक्ता अपनी शिकायत उमंग एप्लीकेशन और सरल पोर्टल पर भी भेज सकते हैं. इन समस्याओं का समाधान दो दिन के अंदर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.