पंचकूला: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार शाम तक हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस 4057 पहुंच गए हैं. वहीं पंचकूला में अबतक 120 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
उपायुक्त मुकेश कुमार अहूजा ने बताया कि जिले में अब तक 120 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 92 कोरोना पॉजिटीव मरीज ठीक हो गए हैं और बाकी मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा 59 अन्य जिलों और राज्यों के व्यक्तियों भी कोरोना पॉजिटिव हैं
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 10388 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. इनमें से 10143 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव मिले हैं. इसके अलावा 39 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आना बाकी है. उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को आशियाना फेस-1 अभयपुर से एक कोरोना मरीज मिला है.
ये भी पढ़िए: कोरोना अपडेट: 16 हजार पार मरीजों का आंकड़ा, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 73 प्रतिशत
इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1036 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वाले 28 व्यक्तियों को होटलों में क्वारंटीन किया गया है. इनमे 6 पल्लवी, 17 पार्क रॉयल, 6 सिराज होटल सेक्टर 10 और 1 को एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है.
प्रदेश में कोरोना की हालत
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. शुक्रवार को प्रदेश में 494 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4057 हो गया है. जबकि कुल मरीजों की संख्या 16,003 हो गई है.