पंचकूलाः स्वच्छ भारत अभियान के तहत जीरो गार्बेज वेस्ट पर काम शुरू करते हुए पंचकूला नगर निगम वार्ड 14,15,16 के तहत क्षेत्रों में जल्द ही 100 % कचरा संग्रह शुरू करेगा. नगर निगम ईओ के अनुसार नगर निगम कचरा पृथक्कीकरण प्रक्रिया के तहत नीला-हरा डस्टबिन प्रणाली का उपयोग करेगा और वार्ड 14,15,16 के बाद निगम अन्य वार्डो में भी काम शुरू करेगा.
ईओ ने बताया कि सूखा और गीला कचरा पृथक डस्टबिनों में डालने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए कचरा ढोने वाले वाहनों में चैम्बर बनवाये जाएंगे. उन्होंने बताया कि ये प्रक्रिया स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) और कलीन सिटी मिशन के तहत अपनाई जाएगी.
वहीं निगम स्त्रोत स्तर से ही कचरे का पृथक्कीकरण पर अब कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि घर से निकलने वाले कचरे को कचरा वाहन में दो अलग-अलग चैंबर में इकट्टठा किया जाएगा, जिसमें से एक चैम्बर गीले कचरे का और दूसरा सूखे कचरे का होगा.