ETV Bharat / state

वोकेशनल टीचर्स का आंदोलन: शिक्षकों ने दी मुंडन करवाने की चेतावनी, कुमारी सैलजा ने धरनास्थल पहुंच किया समर्थन - Panchkula latest news

हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स का तीन दिवसीय महाआंदोलन जारी (Haryana vocational teachers protest in Panchkula) है. महाआंदोलन के दूसरे दिन हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पहुंचकर टीचर्स को समर्थन दिया और प्रदर्शनकारी टीचर्स की मांगों को जायज ठहराया.

Haryana vocational teachers protest in Panchkula
Haryana vocational teachers protest in Panchkula
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 7:13 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स काफी लंबे समय से पंचकूला के सेक्टर-5 में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. टीचर्स के धरने की बीच मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी पहुंची और अपना समर्थन (Kumari Selja supported teachers) दिया. साथ ही कुमारी सैलजा ने वोकेशनल टीचर की मांगों को लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. इस अवसर पर वोकेशनल टीचरों ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा को एक ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही कांग्रेस विधायकों द्वारा इस मांग को विधानसभा सत्र में उठाए जाने की मांग की.

हरियाणा वोकेशनल टीचरों के धरने (Haryana vocational teachers protest in Panchkula) में पहुंची कुमारी सैलजा ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर की मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा भी किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिखावा और छलावा करती है. एक तरफ सरकार वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रही है और वहीं वोकेशनल टीचर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, किरण चौधरी और बिजली मंत्री में हुई बहस

कुमारी सैलजा ने वोकेशनल टीचर्स में किसी को कम और किसी को ज्यादा वेतन देने पर सरकार पर बेईमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वोकेशनल टीचरों की सरकार के साथ 12 दौर की बैठक हो चुकी है और इनके साथ जो भेदभाव हो रहा है, वो सब देख रहे हैं. कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा सत्र में उनकी मांग को भी उठाया है, लेकिन इस सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती.

महिला वोकेशनल टीचरों द्वारा मुंडन करवाने (teacher shaving protest Panchkula) की चेतावनी पर कुमारी सैलजा ने कहा कि इस सरकार के लिए शर्म की बात है, जो महिलाएं मुंडन करवाने के लिए मजबूर हो रही हैं. कुमारी सैलजा ने वोकेशनल टीचर्स की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि इस सरकार के मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए आंसू बहाते थे, तो उन्हें इनकी मांगों को जायज ठहराते हुए पूरा किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, किरण चौधरी और बिजली मंत्री में हुई बहस

बता दें कि हरियाणा वोकेशनल टीचर्स का तीन दिवसीय महाआंदोलन जारी है. जिसके दूसरे दिन 110 महिला वोकेशनल टीचर्स ने विधानसभा के बाहर जाकर मुंडन करवाने की घोषणा की है. जिसको लेकर कुमारी सैलजा सहित कई नेताओं ने धरनास्थल पहुंचकर प्रदर्शनकारी टीचर्स का समर्थन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए पूरा करने की मांग की.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

पंचकूला: हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स काफी लंबे समय से पंचकूला के सेक्टर-5 में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. टीचर्स के धरने की बीच मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी पहुंची और अपना समर्थन (Kumari Selja supported teachers) दिया. साथ ही कुमारी सैलजा ने वोकेशनल टीचर की मांगों को लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. इस अवसर पर वोकेशनल टीचरों ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा को एक ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही कांग्रेस विधायकों द्वारा इस मांग को विधानसभा सत्र में उठाए जाने की मांग की.

हरियाणा वोकेशनल टीचरों के धरने (Haryana vocational teachers protest in Panchkula) में पहुंची कुमारी सैलजा ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर की मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा भी किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिखावा और छलावा करती है. एक तरफ सरकार वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रही है और वहीं वोकेशनल टीचर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, किरण चौधरी और बिजली मंत्री में हुई बहस

कुमारी सैलजा ने वोकेशनल टीचर्स में किसी को कम और किसी को ज्यादा वेतन देने पर सरकार पर बेईमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वोकेशनल टीचरों की सरकार के साथ 12 दौर की बैठक हो चुकी है और इनके साथ जो भेदभाव हो रहा है, वो सब देख रहे हैं. कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा सत्र में उनकी मांग को भी उठाया है, लेकिन इस सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती.

महिला वोकेशनल टीचरों द्वारा मुंडन करवाने (teacher shaving protest Panchkula) की चेतावनी पर कुमारी सैलजा ने कहा कि इस सरकार के लिए शर्म की बात है, जो महिलाएं मुंडन करवाने के लिए मजबूर हो रही हैं. कुमारी सैलजा ने वोकेशनल टीचर्स की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि इस सरकार के मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए आंसू बहाते थे, तो उन्हें इनकी मांगों को जायज ठहराते हुए पूरा किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, किरण चौधरी और बिजली मंत्री में हुई बहस

बता दें कि हरियाणा वोकेशनल टीचर्स का तीन दिवसीय महाआंदोलन जारी है. जिसके दूसरे दिन 110 महिला वोकेशनल टीचर्स ने विधानसभा के बाहर जाकर मुंडन करवाने की घोषणा की है. जिसको लेकर कुमारी सैलजा सहित कई नेताओं ने धरनास्थल पहुंचकर प्रदर्शनकारी टीचर्स का समर्थन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए पूरा करने की मांग की.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

Last Updated : Dec 21, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.