पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) के दूसरे राउंड के मुकाबले शुरु हो चुके हैं. रविवार को गतका, थांग-ता और योगासन दर्षकों की पहली पसंद बने. गतका में पंजाब की टीम ने दिल्ली की टीम को 54-29 अंकों से हराया. वहीं आंध्रप्रदेश ने महाराष्ट्र को 57-53 से हराया. थांग-ता में हरियाणा को 3 मेडल मिले. थांग-ता में 56 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के आर्यन ने रजत पदक, तो वहीं 60 किलोग्राम भार वर्ग में अंकित ने कांस्य पदक जीता.
लड़कियों की टीम से 52 किलोग्राम भार वर्ग में ममता ने भी कांस्य पदक जीता. इसके अलावा साइक्लिंग में पहला स्वर्ण पदक (haryana gets gold in cycling) हरियाणा को मिला है. दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलो इंडिया गेम्स-2021 की साइक्लिंग प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम से वृंदा यादव ने हरियाणा के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है. इसके अलावा नीरत कुमार ने 1 किलोमीटर साइकलिंग में कांस्य पदक तथा ममता ने माउंटेनियर साइकिल में 500 मीटर में कांस्य पदक जीता.
हरियाणा ने योगासन व आर्टिस्टिक में 2 रजत पदक जीते. योगासन में हरियाणा के दिपांषु ने रजत पदक तथा आर्टिस्टिक बॉयज युगल में सागर रंगा व जीतू ने रजत पदक जीता. इसी प्रकार, लड़कियों की कबड्डी में राजस्थान ने पंजाब को 31-23 अंकों से हराया. लड़कियों के वॉलीबॉल मुकाबले में तमिलनाडु ने केरल को 25-23, 25-22, 25-15 और 25-21 अंकों से हराया. वहीं लड़कों के वॉलीबॉल मैच में गुजरात ने छतीसगढ़ को 25-18, 25-22, 25-21 से हराया.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में रविवार को खेले गए कुश्ती मैच में हरियाणा का पूरी तरह से दबदबा रहा. हरियाणा की महिला पहलवानों ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाकर राज्य के लिए 6 स्वर्ण, 6 रजत और 12 कांस्य पदक जीतकर खेलो इंडिया की पदक तालिका में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है.
51 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती में हरियाणा ने किया क्लीन स्वीप: 51 किलोग्राम भार वर्ग ग्रिको-रोमन लड़कों की कुश्ती में हरियाणा ने क्लीन स्वीप किया. स्वर्ण पदक के लिए खेला गया मैच सबसे खास रहा, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी हरियाणा के थे, जिसमें रोनित ने 3 पॉइंट के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया और राहुल ने 1 पॉइंट के साथ रजत पदक जीता. इसी स्पर्धा में हरियाणा के कपिल दलाल व पंजाब के स्माईल ने कांस्य पदक जीता.
92 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती में भी हरियाणा को स्वर्ण: इसी प्रकार, 92 किलोग्राम भार वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में साहिल जागलान ने हरियाणा को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. फाइनल मैच में साहिल जागलान ने पंजाब के खिलाड़ी रोबिनप्रीत सिंह को मात देकर ये मुकाबला अपने नाम किया.
इसके अलावा 46 किलोग्राम भार वर्ग में भी स्वर्ण और रजत पदक हरियाणा के नाम रहा. 46 किलोग्राम भार वर्ग लड़कियों के फाइनल मैच में भी दोनों खिलाड़ी हरियाणा के थे. तनु ने स्नेहा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और स्नेहा को रजत मिला. 60 किलोग्राम भार वर्ग में भी हरियाणा छाया. 60 किलोग्राम भार वर्ग ग्रीको-रोमन लड़कों की कुश्ती में स्वर्ण पदक के लिए खेले गए मैच में भी दोनों खिलाड़ी हरियाणा के थे.
फाइनल में अंकित ने आशीष मोर को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और आशीष मोर को रजत के साथ संतोष करना पड़ा. इसी स्पर्धा में हरियाणा रवि कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया. 57 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा ने जीता स्वर्ण पदक. 57 किलोग्राम भार वर्ग लड़कियों की कुश्ती में हरियाणा की ज्योति ने महाराष्ट्र की प्रगति गायकवाड़ को 7-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसी स्पर्धा में हरियाणा की अंजलि ने महाराष्ट्र की साक्षी पाटिल को हराकर कांस्य पदक जीता.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP