पंचकूला: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपने तीनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इन उम्मीदवारों में अंबाला सीट से पूर्व डीजीपी पृथ्वीराज को चुनावी मैदान में उतारा गया है. आप उम्मीदवार पृथ्वीराज सिंह ने ईटीवी भारत हरियाणा से ख़ास बातचीत की.
मुद्दों के साथ जाएंगे जनता के बीच
पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि वो जनता के बीच मुद्दों के साथ जाएंगे. बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि अबतक दूसरी सरकारों ने कितना विकास किया है.
बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना
पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि पिछले सालों में अंबाला लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. जिसके लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए