पंचकूला: बार असोसिएशन के आह्वान पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों के अलावा प्रदेशभर में वकील हड़ताल पर हैं. वकील हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के गठन के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं. वकीलों की हड़ताल का असर पंचकूला में भी देखने को मिल रहा है.
हैट के विरोध में वकील
जिला कोर्ट में वकीलों ने एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया. सभी वकील कामकाज छोड़कर हड़ताल पर बैठे रहे. वकीलों की मांग है कि हैट को वापस लिया जाया. अगर ऐसा नहीं होता तो वो लोग अपनी हड़ताल ऐसे ही जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें:बच्चा चोरी को लेकर अब महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, पड़ताल करने पर सच्चाई आई सामने
क्यों हो रहा है विरोध ?
कर्मचारियों के सर्विस से जुड़े केसों की सुनवाई के लिए सरकार की ओर से गठित किए गए हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल का वकील विरोध कर रहे हैं. दरअसल ट्रिब्यूनल के गठन के बाद हरियाणा के कर्मचारियों से जुड़े केसों पर हाईकोर्ट सुनवाई नहीं कर रहा है. वकीलों में इस बात का रोष है कि ट्रिब्यूनल करनाल में काम करेगा. हाईकोर्ट में एक तिहाई सर्विस मैटर्स हैं, जो अब ट्रिब्यूनल के पास शिफ्ट किए जा रहे हैं.