ETV Bharat / state

पंचकूला में नंबरदार एसोसिएशन की अहम बैठक, समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने को लेकर हुई चर्चा - baithak

जिले में नंबरदार एसोशिएशन की अहम बैठक हुई. इस बैठक में नंबरदारों ने अपने विचार रखे. साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने को लेकर चर्चा हुई.

नंबरदार एसोशिएशन की अहम बैठक
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 12:39 PM IST

पंचकूला: रायपुर रानी ब्लॉक में नंबरदारों की सभा बुलाई गई. जिसकी अध्यक्षता हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिले सिंह ने की. इस बैठक में सभी नंबरदारों की शिकायत सुनी गई और सामाजिक कुरीतियों से कैसे लड़ा जाए इस बात पर चर्चा हुई.

नंबरदार एसोसिएशन की अहम बैठक
undefined

नंबरदार अपने काम के प्रति हो ईमानदार
बैठक के दौरान जिले सिंह ने शपथ पत्र के माध्यम से सामाजिक बुराई खत्म करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों बारे में लोगो को जानकारी देना हर नंबरदार का पहला काम है. नंबरदार को अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए और गांव में आए अधिकारियों की मदद करनी चाहिए. इतना ही नहीं लोगों को सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के लिए जागरूक भी करना चाहिए.

पंचकूला: रायपुर रानी ब्लॉक में नंबरदारों की सभा बुलाई गई. जिसकी अध्यक्षता हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिले सिंह ने की. इस बैठक में सभी नंबरदारों की शिकायत सुनी गई और सामाजिक कुरीतियों से कैसे लड़ा जाए इस बात पर चर्चा हुई.

नंबरदार एसोसिएशन की अहम बैठक
undefined

नंबरदार अपने काम के प्रति हो ईमानदार
बैठक के दौरान जिले सिंह ने शपथ पत्र के माध्यम से सामाजिक बुराई खत्म करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों बारे में लोगो को जानकारी देना हर नंबरदार का पहला काम है. नंबरदार को अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए और गांव में आए अधिकारियों की मदद करनी चाहिए. इतना ही नहीं लोगों को सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के लिए जागरूक भी करना चाहिए.

3 FILES ATTACHED WITH THIS MAIL...



पंचकूला नम्बरदार एसोसिएशन की रायपुर रानी ब्लॉक में हुई अहम बैठक।


पंचुकला नम्बरदार एसोसिएशन की अहम बैठक रायपुर रानी ब्लॉक गांव मानकटबरा स्थित गुरुद्वारा साहिब में हुई।बैठक में हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिले सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।बैठक में सभी नम्बरदारों द्वारा अपने विचार रखे गए।बैठक को सम्बोधित करते हुए नम्बरदार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जिले सिंह ने नम्बरदारों की मांगों को मानने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि नम्बरदार सरकार व जनता के बीच की अहम कड़ी है।उन्होंने बैठक में कहा की नम्बरदार के साथ साथ नम्बरदारों के परिवार में भी सामाजिक व प्रशासनिक गुणों का होना जरूरी है। सामाजिक बुराइयों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय मे देश मे कन्या भ्रूण हत्या, नशा,प्रदूषण, दहेज प्रथा जैसी अन्य कुरीतियां फैली हुई है।

जिले सिंह ने नम्बरदारों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि अब हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन इन सभी कुरीतियों से मिलकर लड़ेगी और इसकी शुरुआत भी सबसे पहले अपने आप से ही करेगे। उन्होंने कहा कि एक शपथ पत्र के माध्यम से नम्बरदार व नम्बरदार के पारिवारिक सदस्यों से सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का वादा करेगे।उन्होंने कहा कि हमारे नम्बरदार का चरित्र साफ सुथरा हो,नम्बरदार परिवार नशा मुक्ति हो,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सहयोग करे,दहेज प्रथा के प्रतिं जागरूक हो और दहेज लेने वाले व्यक्ति का कभी समर्थन न करे। उन्होंने नम्बरदारों को प्रशासनिक गुणों बारे बताते हुए कहा कि समाज मे बढ़ रही बुराइयों की सूचना सरकार को देना और सरकार की नीतियों बारे में लोगो को जानकारी देना हर नम्बरदार का पहला कार्य है।उन्होंने कहा कि नम्बरदार को अपने कार्य के प्रतिं ईमानदार होना चाहिए और गांव में आये हुए अधिकारियों की हर सम्भव मदद करनी चाहिए।

जिला पंचकूला नम्बरदार एसोसिएशन की बैठक में नम्बरदारों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।नम्बरदारों ने सरकार से अपनी मांगों समस्याओं को हल करने की मांग करते हुए अपनी समस्याओं को रखा।नम्बरदारों ने कहा कि नम्बरदार के परिवार को फ्री में शिक्षा दी जाए,उन्होंने कहा कि 1986-87 से पहले वाटर मिनट और एम आई टी सी असामियों से वसूली होती थी,लेकिन लोग वाटर मिनट और एम आई टी सी के पैसे देते नही थे।दोनो टेक्सो की बाद में माफ कर दिया गया।लेकिन नम्बरदारों के जुमे उस समय के अभियान वाटर मिनट और उपजब क पैसे खड़े है।ये पैसे जमीदारों के थे ना कि नम्बरदारों के इसलिए इन्हें माफ किया जाये।इसके साथ ही नम्बरदारों की तरफ अबियाना बकाया राशि खड़ी है जबकि ये राशि उन लोगो की थी जो अब जमीन बेच कर गांवो से कही बाहर चले गए है इस राशि को भी माफ किया जाये।




       REGARDS
ASHISH SHARMA
     PANCHKULA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.