पंचकूला: गुरुवार को प्रदेशभर में बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. जिसके चलते पंचकूला के सेक्टर 6 में स्थित शक्ति भवन के बाहर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन संबंधित कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया (Electricity workers protest in Panchkula) गया. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई, तो वे 22 फरवरी को1 दिन की प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर चले जाएंगे.
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन संबंधित कर्मचारी संघ (Haryana State Electricity Board Workers Union) के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने बताया कि उत्तरी हरियाणा के सभी बिजली कर्मचारियों ने पंचकूला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. सुनील खटाना ने बताया कि इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम यूएचबीवीएन के एमडी व अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही 22 फरवरी को कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय हड़ताल करने की ऐलान किया है.
ये भी पढे़ं- अंबाला में पटवारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाए बदनाम करने के आरोप
सुनील खटाना ने कहा कि इस हड़ताल के माध्यम से हम प्रदेश सरकार को चेताना चाहते हैं कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई, तो कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी कर सकते हैं. बता दें कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, समान काम समान वेतन, कच्चे कर्मचारी पक्का करना, जोखिम भत्ता, कैशलेस मेडिकल लागू करना और हजारों खाली पड़े पदों को भरने की मांगों को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे है.
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने बिजली कर्मचारियों को आधुनिक सुविधाएं देने, कर्मचारियों के रोके गए डीए का भुगतान की मांग भी रखी है. सुनील खटाना ने बताया कि कौशल रोजगार केंद्र के नाम पर राज्य के हजारों कर्मचारियों को ठगने का काम कर रही है और हम इसका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कई सालों से बिजली कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और सरकार ने सत्ता में आने के बाद सभी कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था, लेकिन सरकार द्वारा कर्मचारियों के सपने को तोड़ने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल को लिखा पत्र
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP