पंचकूला: सरकार ने हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) और एलाइड सर्विस के 145 पदों पर भर्ती करने के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन से सिफारिश की है. इस भर्ती के लिए अगले साल मार्च तक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.
बताया जा रहा है कि विभिन्न विभागों की सिफारिशों के आधार पर मुख्य सचिव कार्यालय से चिट्ठी मिलने के बाद जल्द अब हरियाणा लोक सेवा आयोग आवेदन लेना प्रक्रिया शुरू कर सकता है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबादः बादशाह खान अस्पताल का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई अस्पताल किया गया
बता दें कि जिन पदों पर भर्ती होनी है, उसमें 48 पद एचसीएस के हैं. जबकि 46 बीडीपीओ, 7 डीएसपी, 14 ईटीओ व 10 एईओ के पद भी शामिल हैं. डीएफएससी के 5 और तहसीलदार ए क्लास के 4 पदों पर भी भर्ती की जाएगी. प्रदेश में अभी एचसीएस के 307 पद हैं. इनमें 246 पर अफसर नियुक्त हैं.