पंचकूला: हरियाणा कांग्रेस ने गुरुवार को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया. कुमारी सैलजा का कहना है कि महिलाओं एवं दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का कुशासन चल रहा है और दिन प्रतिदिन महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं.
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हुई हत्या के मामले पर कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में अपराधी निर्भीक होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बल्लभगढ़ में बेखौफ होकर निकिता की हत्या को अंजाम दिया गया, यह भारतीय जनता पार्टी के कुशासन की ही मिसाल है जोकि बल्लभगढ़ में यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के मुताबिक हरियाणा में निरंतर अपराध बढ़ता जा रहा है.
बरोदा में हुए मतदान पर बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि वह पूरे विश्वास के साथ कह सकती हैं कि कांग्रेस का उम्मीदवार बरोदा उपचुनाव में जीत दर्ज करेगा, क्योंकि आम जन मानस भारतीय जनता पार्टी के कुशासन के खिलाफ खड़ा है. उन्होंने कहा कि किसान, युवा, कर्मचारी, हर वर्ग आज भारतीय जनता पार्टी से पीड़ित है.
ये भी पढ़िए: सदन में लाए जा सकते हैं 9 विधेयक, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष