पंचकूला: प्रदेश में महिलाओं के प्रति आपराधिक वारदात बढ़ती जा रही है. इससे महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ताजा मामला पंचकूला के थापली गांव का है जहां कल रात एक महिला को एक लड़की समेत चार लोगों ने जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की लेकिन वे इस कोशिश में नाकाम रहे.
पहाड़ से कूदकर बचाई जान
महिला का रात को काम करके वापस घर लौट रही थी तभी रास्ते में चार लोगों ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिशि की लेकिन महिला उनसे पीछा छुड़ाकर पहाड़ से कूदकर बच निकली.
दो लोग गिरफ्तार
चंडी मंदिर थाना पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. इन आरोपियों की पहचान परमजीत सिंधु व सुनील जीरकपुर निवासी के रूप में हुई.