पंचकूला: जिमखाना क्लब में शादी समारोह के दौरान स्टेज पर चढ़कर एक व्यक्ति द्वारा अंधाधुन हवाई फायरिंग की गई. घटना का वीडियो वायरल होते ही पंचकूला पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूरा मामला
वीडियो 27 मई की देर रात का है, जहां एक शादी समारोह के दौरान जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर नाच रहे थे तो गाना पसंद न आने के चलते एक शख्स ने डीजे ऑपरेटर की पिटाई कर दी और फायरिंग भी की. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की शिकायत डीजे मालिक ने पुलिस को दी.
पढ़ेंः 'तमंचे पर डिस्को', 'डीजे वाले बाबू' ने मनपसंद गाना नहीं बजाया तो कर दी फायरिंग, देखें वीडियो
कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने डीजे मालिक अमित को भी रात 10 बजे के बाद डीजे चलाने की वजह से गिरफ्तार कर लिया है.
जल्द होगी गिरफ्तारी- एसीपी
मामले में एसीपी नूपुर बिश्नोई का कहना है कि जांच पड़ताल जारी है और जल्द ही फायरिंग करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ेंः फिल्मी अंदाज में मर्डर के आरोपी को ले उड़े बदमाश, पुलिस ने रखा 1 लाख का इनाम
आखिर किसने बुलाया था?
वहीं जिमखाना क्लब के मैनेजर अश्वनी का कहना है कि शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग के बाद दुल्हे के परिवार वालों से भी बात की गई. उनका कहना है कि फायरिंग करने वाले व्यक्ति को ना तो उन्होंने बुलाया और ना ही वो उसे जानते हैं.