कैथल: कैथल में जिला पार्षद और एक जिला पार्षद प्रतिनिधि को रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से रिश्वत में लिए गए एक लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं. हिसार के राजथल निवासी ठेकेदार बिजेंद्र की शिकायत पर जिला पार्षद विक्रम कश्यप और प्रतिनिधि भारत हरसौला को एक लाख रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
जिला पार्षद गिरफ्तार: पंचकूला की एंटी करप्शन टीम ने देर शाम जिला पार्षद विक्रम कश्यप और पार्षद प्रतिनिधि भारत हरसौला को घूस के पैसे के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया . हिसार के राजथल निवासी ठेकेदार बिजेंद्र ने शिकायत की थी तीस लाख के किये गये काम के बिल को मंजूरी देने के लिए पैसे की मांग की मांग की जा रही है. बिजेंन्द्र की शिकायत थी कि बिल पास करने के लिए जिला पार्षद रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत के बाद पंचकूला की एंटी करप्शन की टीम सक्रिय हुई जिला पार्षद और एक पार्षद प्रतिनिधि को रिश्वत के एक लाख रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की रणनीति: डीएसपी विजय नेहरा के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि बिल पास करने के एवज में जिला पार्षद के द्वारा घूस मांगा जा रहा है. शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला पार्षद को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनायी. इसके लिए टीम का गठन किया गया और दबिश देने की रणनीति बनाई गयी. योजना के मुताबिक पार्षद को पैसा देने के लिए करनाल बाईपास रोड बुलाया गया. एंटी करप्शन की टीम पहले से ही वहां मौजूद थी. जैसे ही पार्षद और पार्षद प्रतिनिध ने घूस में मांगे गये एक लाख रुपये लिए, वैसे ही उनको रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी विजय नेहरा ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में आवारा कुत्तों का खौफ, एक साल में 4 हजार लोगों को काटा, नगर निगम फेल