पंचकूलाः कोरोना वायरस को लेकर पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. ये दिशा निर्देश डीजीपी ने वीटी के जरिये दिए. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी एसपी और कमिशनर्स को डीजीपी ने निरंतर नाकों को चेक करने के आदेश दिए और कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए नाके 10 दिन से ज्यादा के लिए लगाए जा सकते हैं और उनका पहला उद्देश्य है लोगों को कोविड-19 से बचाना.
हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि जिन लोगो का एयरपोर्ट पर टेस्ट हो रहा है और उनकी हथेली के पिछले हिस्से पर मुहर लगाई जा रही है ऐसे लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाय. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बाजारों में विशेष निगरानी रखा जाय और जिन दुकानों की जरूरत नहीं है और वे अगर खुली है तो उन्हें बंद कराया जाय. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को खुलने का आदेश है, उन दुकानों को भी 50% ही खुलने दिया जाय.
डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि आदेशों की पालना न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाय और ऐसे लोगों पर सेक्शन 188, 267 और दूसरी धाराओं के तहत कर्रवाई की जाय. साथ ही सोशल मीडिया और अन्य तरीक़े से अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि जरूरी या इमरजेंसी में निकलने वाले लोगों के अलावा अन्य लोगों को बाहर न निकलने दिया जाय.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा सचिवालय और विधानसभा में दिखा लॉकडाउन और कर्फ्यू का असर