पंचकूला: वार्ड नंबर 20 के अंतर्गत बेहड़ गांव में एक व्यक्ति का शव खेत में दबा हुआ मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. जानकारी अनुसार व्यक्ति के सिर पर खेत में काम करने वाली कस्सी से वार किया गया था और व्यक्ति को खेत में ही दफनाने की कोशिश की गई थी.
शव मिलने की सूचना मिलते ही चंडीमंदिर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कंबोज, चौकी इंचार्ज रामगढ़ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक सुरेश के बेटे सुशील कुमार ने पुलिस को खेत में अपने पिता का शव दबा होने की सूचना दी. सुशील कुमार ने बताया की उसके पिता व घर का नौकर छोटू सुबह के समय घर से खेत मे काम करने के लिए निकले थे.
ये भी पढे़ं- एक बार फिर शर्मसार हुई ममता, गंदे नाले में पड़ा मिला 2 महीने की बच्ची का भ्रूण
सुशील ने बताया कि दोपहर के समय जब घर का बैल अकेले ही घर पहुंचा तो उसने अपने पिता की इधर उधर तलाश शुरू की. जिसके बाद उसने अपने खेत मे जाकर देखा तो एक शव खेत में मिट्टी के नीचे दबाया हुआ था और दोनों पैर मिट्टी से बाहर नजर आ रहे थे. उसने शव के ऊपर से मिट्टी हटाई तो देखा कि उसके पिता के सिर पर खेत में काम करने वाली कस्सी से वार किए गए थे. जिससे उसके पिता की मौत हो गई.
रामगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी छोटू पिछले 3 सालों से मृतक सुरेश के घर काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या का शक नौकर छोटू पर है. पुलिस ने बताया कि आरोपी छोटू वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा है और उसकी तलाश पंचकूला पुलिस कर रही है.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर में चोरी की फिराक में घूम रहे थे दो बाइक चोर, ऐसे आए पुलिस के हाथ