पंचकूला: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभी तक 11630 कोरोना संदिग्धों को सैंपल लिए हैं. जिसमें से 11410 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा 5 कोरोनों संदिग्धों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. बुधवार को भी जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
इनमें सेक्टर-7, सेक्टर-2, सेक्टर-18, सेक्टर-26 आशियाना और खेड़ा सीताराम कालका में एक-एक मामला सामने आया है. इन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा एक मामला अम्बाला जिले का भी आया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक 129 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिनमें से 105 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए, बाकी मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा 60 अन्य जिलों और राज्यों के लोग भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उपायुक्त ने बताया कि जिले के 923 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वाले 20 व्यक्तियों में से 2 पल्लवी, 14 पार्क रॉयल, 1 सिराज होटल सेक्टर 10 और 3 व्यक्तियों को सूद भवन में क्वारंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें- वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से चंडीगढ़ लौटे 177 भारतीय नागरिक
अनलॉक वन और टू में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 691 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल सक्रमित मरीजों की संख्या 18,690 हो गई है.
बुधवार को मिले रिकॉर्ड 691 नए मरीज
बुधवार को प्रदेश में 691 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4302 हो गया है. बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 156 फरीदाबाद, 133 गुरुग्राम, 81 रेवाड़ी, 66 सोनीपत, 57 रोहतक, 38 हिसार, 27 झज्जर, 21 पानीपत, 20 सिरसा, 18 भिवानी, 15 महेंद्रगढ़, 14 अंबाला में मिले हैं.