पंचकूला: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार पंचकूला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 2 के चरखा चौक पर मूक सत्याग्रह किया. इस मूक सत्याग्रह की अगुआई हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन व कालका के विधायक प्रदीप चौधरी ने की.
मूक सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि हाथरस की दलित बेटी के परिवार के साथ हुए अत्याचार पर, उसके पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करने जा हाथरस जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ की गई बदसलूकी के खिलाफ मूक सत्याग्रह किया गया था.
उन्होंने बताया कि पंचकूला कांग्रेस के इस मूक सत्याग्रह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक घंटे मौन बैठकर गांधीवादी तरीके से यूपी सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया. प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बदसलूकी करना निंदनीय है और इसे किसी भी कीमद पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि, हाथरस में हुए दलित बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद यूपी सरकार द्वारा जो लीपापोती की गई. उसके खिलाफ देशभर में गुस्सा है. इसी मामले में पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस ने बुरा बर्ताव किया. जिसके विरोध में सोमवार को हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूक सत्याग्रह किया.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर कटारिया का पलटवार, बोले- कांग्रेस अभी खुद डस्टबिन में है