ETV Bharat / state

जाट आंदोलन मामला: बचाव पक्ष द्वारा 8 याचिकाएं लगाई गई, अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी - CBI court

जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में आज पंचकूला की सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई.

आगजनी मामला
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 9:32 PM IST

पंचकूला: जाट आंदोलन के दौरान कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में सीबीआई अदालत की सुनवाई में आज कुछ आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, तो बाकि आरोपी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए.
सुनवाई में आज बचाव पक्ष द्वारा 8 याचिकाएं लगाई गई है. इन 8 याचिकाओं में बचाव पक्ष ने सीबीआई द्वारा दिए गए अधुरे दस्तावेजों को पूरा दिए जाने की मांग की. बचाव पक्ष आज की 8 याचिकाओं को मिलाकर अब तक कुल 11 याचिकाएं लगा चुका है.

haryana  haryananews  top news  jaat andolan  captain abhimanyu  political news  CBI court  panchkula news
आगजनी मामला

बचाव पक्ष के सतीश कादयान ने बताया कि सीबीआई ने आज भी कोर्ट में चार्जशीट के बाकी बचे दस्तावेज नहीं दिए, जिसके चलतेआज उनके द्वारा कोर्ट में याचिका लगाई गई और मांग की गई कि सीबीआई दस्तावेज पूरे दे.
वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी और दस्तावेज पूरे मिलने के बाद ही आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस होगी.

पंचकूला: जाट आंदोलन के दौरान कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में सीबीआई अदालत की सुनवाई में आज कुछ आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, तो बाकि आरोपी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए.
सुनवाई में आज बचाव पक्ष द्वारा 8 याचिकाएं लगाई गई है. इन 8 याचिकाओं में बचाव पक्ष ने सीबीआई द्वारा दिए गए अधुरे दस्तावेजों को पूरा दिए जाने की मांग की. बचाव पक्ष आज की 8 याचिकाओं को मिलाकर अब तक कुल 11 याचिकाएं लगा चुका है.

haryana  haryananews  top news  jaat andolan  captain abhimanyu  political news  CBI court  panchkula news
आगजनी मामला

बचाव पक्ष के सतीश कादयान ने बताया कि सीबीआई ने आज भी कोर्ट में चार्जशीट के बाकी बचे दस्तावेज नहीं दिए, जिसके चलतेआज उनके द्वारा कोर्ट में याचिका लगाई गई और मांग की गई कि सीबीआई दस्तावेज पूरे दे.
वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी और दस्तावेज पूरे मिलने के बाद ही आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस होगी.

NOTE - ONLY SCRIPT....




जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में आज पंचकूला की  सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई में आज कुछ आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये, तो बाकि आरोपी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई में आज बचाव पक्ष द्वारा 8 याचिकाएं लगाई गई। इन 8 याचिकाओं में बचाव पक्ष ने सीबीआई द्वारा दिये गए अधुरे दस्तावेजों को पूरा दिए जाने की मांग की। आपको बता दें कि आज की 8 याचिकाओं को मिलाकर अब तक बचाव पक्ष कुल 11 याचिकाएं लगा चुका है।

बचाव पक्ष सतीश कादयान ने बताया कि सीबीआई ने आज भी कोर्ट में चार्जसीट के बाकी बचे दस्तावेज नहीं दिए, जिसके चलते आज उनके द्वारा कोर्ट में याचिका लगाई गई और मांग की गई कि सीबीआई दस्तावेज पूरे दे।वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी और दस्तावेज पूरे मिलने के बाद ही आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस होगी।





        REGARDS
ASHISH SHARMA
      PANCHKULa
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.