पंचकूला: जाट आंदोलन के दौरान कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में सीबीआई अदालत की सुनवाई में आज कुछ आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, तो बाकि आरोपी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए.
सुनवाई में आज बचाव पक्ष द्वारा 8 याचिकाएं लगाई गई है. इन 8 याचिकाओं में बचाव पक्ष ने सीबीआई द्वारा दिए गए अधुरे दस्तावेजों को पूरा दिए जाने की मांग की. बचाव पक्ष आज की 8 याचिकाओं को मिलाकर अब तक कुल 11 याचिकाएं लगा चुका है.
बचाव पक्ष के सतीश कादयान ने बताया कि सीबीआई ने आज भी कोर्ट में चार्जशीट के बाकी बचे दस्तावेज नहीं दिए, जिसके चलतेआज उनके द्वारा कोर्ट में याचिका लगाई गई और मांग की गई कि सीबीआई दस्तावेज पूरे दे.
वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी और दस्तावेज पूरे मिलने के बाद ही आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस होगी.