ETV Bharat / state

कम्बोपुरा मामला: अनफिट होने के चलते पेश नहीं हुए आरोपी ओपी जैन - kambopura sarpanch

सुनवाई में आरोपी ओपी जैन मेडिकली फिट ना होने के चलते कोर्ट में पेश नहीं हुए.

सीबीआई अदालत, पंचकूला
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 1:42 PM IST

पंचकूला: शुक्रवार को करनाल के गांव कम्बोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की आत्महत्या के मामले में विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. बता दें कि सुनवाई में आरोपी ओपी जैन मेडिकली फिट ना होने के चलते कोर्ट में पेश नहीं हुए. वहीं आरोपी जिले राम शर्मा और पीए राजेंद्र कोर्ट में पेश हुए. साथ ही सुनवाई में एक गवाह का बयान भी दर्ज किया गया है.

सुनवाई की जानकारी देते हुए वकील अनिल कौशिक ने बताया कि आज कोर्ट में रणवीर सिंह नामक गवाह के बयान दर्ज हुए. वकील ने बताया कि रणवीर उस समय एनडीआरआई में सिक्योरिटी के पद पर तैनात था और रणवीर ने कोर्ट में दस्तावेज देकर बताया था कि वारदात के समय कौन-कौन से सिक्योरिटी गार्ड डयूटी पर थे.

वकील ने बताया कि सुरेंदर बोरिया नामक करनाल के एसपी के क्रॉस बयान भी दर्ज होने थे, लेकिन सुरेंदर बोरिया सुनवाई में नहीं आया. वकील ने बताया कि अब मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी.

अनिल कौशिक, वकील, बचाव पक्ष

क्या है कम्बोपुरा सरपंच का मामला?
6 जून 2011 को कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह ने पानीपत के एसपी को शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि तत्कालीन विधायक ओमप्रकाश जैन और राजेंद्र शर्मा ने उनके पुत्र की नौकरी लगवाने के लिए उनसे तीन लाख रुपये लिए थे.

जिसके बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने पैसे वापस मांगे, लेकिन ओपी जैन ने उन्हें मना कर दिया. इसके बाद पूर्व सरपंच ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद ही करम सिंह की हत्या की गई. हत्या का आरोप विधायक ओपी जैन और राजेंद्र शर्मा पर लगा था. इसके बाद ये मामला हाई कोर्ट पहुंचा और हाई कोर्ट ने इसे विशेष सीबीआई अदालत को दे दिया.

पंचकूला: शुक्रवार को करनाल के गांव कम्बोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की आत्महत्या के मामले में विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. बता दें कि सुनवाई में आरोपी ओपी जैन मेडिकली फिट ना होने के चलते कोर्ट में पेश नहीं हुए. वहीं आरोपी जिले राम शर्मा और पीए राजेंद्र कोर्ट में पेश हुए. साथ ही सुनवाई में एक गवाह का बयान भी दर्ज किया गया है.

सुनवाई की जानकारी देते हुए वकील अनिल कौशिक ने बताया कि आज कोर्ट में रणवीर सिंह नामक गवाह के बयान दर्ज हुए. वकील ने बताया कि रणवीर उस समय एनडीआरआई में सिक्योरिटी के पद पर तैनात था और रणवीर ने कोर्ट में दस्तावेज देकर बताया था कि वारदात के समय कौन-कौन से सिक्योरिटी गार्ड डयूटी पर थे.

वकील ने बताया कि सुरेंदर बोरिया नामक करनाल के एसपी के क्रॉस बयान भी दर्ज होने थे, लेकिन सुरेंदर बोरिया सुनवाई में नहीं आया. वकील ने बताया कि अब मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी.

अनिल कौशिक, वकील, बचाव पक्ष

क्या है कम्बोपुरा सरपंच का मामला?
6 जून 2011 को कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह ने पानीपत के एसपी को शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि तत्कालीन विधायक ओमप्रकाश जैन और राजेंद्र शर्मा ने उनके पुत्र की नौकरी लगवाने के लिए उनसे तीन लाख रुपये लिए थे.

जिसके बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने पैसे वापस मांगे, लेकिन ओपी जैन ने उन्हें मना कर दिया. इसके बाद पूर्व सरपंच ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद ही करम सिंह की हत्या की गई. हत्या का आरोप विधायक ओपी जैन और राजेंद्र शर्मा पर लगा था. इसके बाद ये मामला हाई कोर्ट पहुंचा और हाई कोर्ट ने इसे विशेष सीबीआई अदालत को दे दिया.

Intro:नोट - खबर में शॉट्स( फ़ाइल शॉट्स हैं)


करनाल के गांव कम्बोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह द्वारा आत्म हत्या करने के मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। आरोपी ओ.पी जैन मेडिकली फिट ना होने के चलते कोर्ट में पेश नहीं हुए, वहीं आरोपी जिले राम शर्मा और पी.ए राजेंद्र कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई में आज एक गवाह के बयान दर्ज हुए।




Body:वकील अनिल कौशिक ने बताया कि आज सुनवाई में रणवीर सिंह नामक गवाह के बयान दर्ज हुए। वकील ने बताया कि रणवीर उस समय एनडीआरआई में सिक्योरिटी के पद पर तैनात था और रणवीर ने कोर्ट में दस्तावेज देकर बताया था कि वारदात के समय कौन कौन से सिक्योरिटी गार्ड डयूटी पर थे।




Conclusion:वकील ने बताया कि आज सुरेंदर बोरिया नामक करनाल के एसपी के बयान का क्रोस भी दर्ज होना था लेकिन सुरेंदर बोरिया आज सुनवाई में नही आये। वकील ने बताया कि अब मामले की अगली सुनवाई अब 3 मई को होगी।

BYTE - अनिल कौशिक, बचाव पक्ष वकील।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.