ETV Bharat / state

पंचकूला में बम मिलने से मचा हड़कंप, अब बोम्ब डिस्पोजल स्कार्ड की रिपोर्ट का है सबको इंतजार - panchkula

शहर के सेक्टर-16 स्थित इंद्रा कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल इंद्रा कॉलोनी के नाले के पास एक बम शेल मिला, जिसके साथ कॉलोनी के बच्चे खेल रहे थे. जब कॉलोनी वासियों को इसका आभास हुआ तो उन्होंने पुलिस को बम मिलने बारे सूचित किया.

पंचकूला में बम मिलने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 9:39 PM IST

पंचकूला: शहर के सेक्टर-16 स्थित इंद्रा कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल इंद्रा कॉलोनी के नाले के पास एक बम शेल मिला, जिसके साथ कॉलोनी के बच्चे खेल रहे थे. जब कॉलोनी वासियों को इसका आभास हुआ तो उन्होंने पुलिस को बम मिलने बारे सूचित किया.

बमकी सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बम शेल को कब्जे में ले लिया और सेक्टर-16 पुलिस चौकी में ले आए.

पंचकूला में बम मिलने से मचा हड़कंप

इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना अंबाला बोम्ब डिस्पोजल स्कार्ड को दी. मौके पर पहुंचे बोम्ब स्कार्ड के इंचार्ज रघुबीर डांडा ने बताया कि ये बोम्ब शेल मिस फायर है, जोकि जिंदा है. रघुबीर ने कहा कि ये बम शेल आर्मी का है या अर्ध सैनिक बल का, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि जांच के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.

पंचकूला: शहर के सेक्टर-16 स्थित इंद्रा कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल इंद्रा कॉलोनी के नाले के पास एक बम शेल मिला, जिसके साथ कॉलोनी के बच्चे खेल रहे थे. जब कॉलोनी वासियों को इसका आभास हुआ तो उन्होंने पुलिस को बम मिलने बारे सूचित किया.

बमकी सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बम शेल को कब्जे में ले लिया और सेक्टर-16 पुलिस चौकी में ले आए.

पंचकूला में बम मिलने से मचा हड़कंप

इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना अंबाला बोम्ब डिस्पोजल स्कार्ड को दी. मौके पर पहुंचे बोम्ब स्कार्ड के इंचार्ज रघुबीर डांडा ने बताया कि ये बोम्ब शेल मिस फायर है, जोकि जिंदा है. रघुबीर ने कहा कि ये बम शेल आर्मी का है या अर्ध सैनिक बल का, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि जांच के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.

Intro:पंचकूला सेक्टर 16 स्तिथ इंद्रा कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इंद्रा कॉलोनी के नाले के पास एक बोम्ब शेल मिला, जिसके साथ कॉलोनी के बच्चे खेल रहे थे। कॉलोनी वासियों ने पुलिस को बोम्ब मिलने बारे सूचित किया और बोम्ब की सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बोम्ब शेल को कब्जे में लिया और सेक्टर 16 पुलिस चौकी में ले आये। बाइट - यशदीप सिंह, सेक्टर 14 थाना प्रभारी।


Body:बोम्ब को सेक्टर 16 पुलिस चौकी में लाने के बाद बोम्ब मिलने की सूचना अम्बाला बोम्ब डिस्पोजेबल सकार्ड को दी गई। मौके पर पहुंचे बोम्ब सकार्ड के इंचार्ज रगुबीर डांडा ने बताया कि ये बोम्ब शेल मिस फायर है जोकि जिंदा है। रगुबीर ने कहा कि ये बोम्ब शेल आर्मी का है या अर्ध सैनिक बल का, इसके बारे अभी कुछ नही कहा जा सकता और इसके बारे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


Conclusion:बोम्ब डिस्पोजेबल टीम के इंचार्ज रगुबीर ने बताया कि इस बोम्ब को यूएक्सओ बोम्ब कहा जाता है जोकि मिस फायर है यानी इसे फायर किया गया था जोकि चला नहीं। रगुबीर ने बताया कि इस बोम्ब से अभी भी खतरा बना हुआ है क्योंकि अभी तक ये बोम्ब जिंदा है। उन्होंने कहा कि ये बोम्ब कहां से आया इसके बारे अभी कुछ नही कहा जा सकता और ये जांच का विषय है। BYTE - रगुबीर डांडा, अम्बाला से आयी बोम्ब डिस्पोजेबल टीम के इंचार्ज।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.