पंचकूला: ताऊ देवीलाल परिसर में एथलेटिक्स ट्रैक पर प्रैक्टिस करने से रोकने पर जिले के खिलाड़ियों ने जिला खेल एवं कल्याण अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि जिला खेल अधिकारी उन्हें ट्रैक पर प्रैक्टिस नहीं करने देते और जब वह प्रैक्टिस करने की कोशिश करते हैं तो उनसे बदसलूकी की जाती है.
खिलाड़ियों ने की जिला खेल अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी
खिलाड़ियों को ताऊ देवीलाल परिसर में एथलेटिक्स ट्रैक पर प्रैक्टिस नहीं करने देने पर खिलाड़ियों ने जिला खेल अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. आरोप लगाने वाले इन खिलाड़ियों में राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने कहा कि खेल अधिकारी उन्हें खेलने ही नहीं देते और अगर हम इसका कारण पूछते हैं तो वो हमें गालियां भी देते हैं.
इसे भी पढ़ें: तनख्वाह लेकर काम नहीं करने वाले प्रशिक्षकों पर की जाएगी सख्ती: खेल मंत्री
उन्होंने कहा कि देवीलाल परिसर में मौजूद कर्मचारी उन्हें प्रैक्टिस करने से रोक देते हैं. शनिवार को प्रैक्टिस करने आए एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने बताया कि ताऊ देवीलाल परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने प्रैक्टिस करने से रोक दिया और कहा कि खेल अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी यहां प्रैक्टिस नहीं कर सकता.
सैर करने आए आम लोग भी करते हैं बदसलूकी
खिलाड़ियों ने खेल परिसर में आने वाले लोगों और कर्मचारियों पर भी बदसलूकी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि खेल परिसर में सिर्फ परिसर के कर्मचारी ही नहीं यहां घुमने आने वाले आम लोग भी उनके साथ बदसलूकी करते हैं. उन्होंने कहा कि आम लोग हमारे प्रैक्टिस के बीच में आ जाते हैं और जब हम मना करते हैं तो वे हमारे साथ गाली - गलौज करते हैं.
प्रैक्टिस में आ रही दिक्कतों और खेल अधिकारी के असामान्य व्यवहार के चलते खिलाड़ियों ने अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से उनके तबादले की मांग की.