ETV Bharat / state

पंचकूलाः तेज बारिश से घग्गर में उफान, तेज धार में फंसी कार

पंचकूला के मोरनी गांव में तेज बारिश आने से एक कार नदी में फंस गई. ग्रामीणों ने रस्सियों से बांधकर कार को रोका.

नदी में बही कार,
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 11:36 PM IST

पंचकूलाः प्रदेश में आई मानसून की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पंचकूला के मोरनी में तो तेज बारिश में एक कार पानी में बहने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सियों से बांधकर कार को रोका.

नदी में बही कार, देखें वीडियो

शनिवार ऑर्गेनिक खेती के लिए कुछ लोग शहर से मोरनी आए हुए थे. जिनकी गाड़ी गांव के पास उंचाई पर खड़ी थी. इसी दौरान तेज बारिश से घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया और कार बहती नदीं में जा फंसी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे गाड़ी में रस्सी बांधकर उसे रोक लिया.

बात दें बारिश के साथ घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके अलावा नदी में पड़ोसी राज्य हिमाचल से भी बारिश का पानी आता है.

पंचकूलाः प्रदेश में आई मानसून की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पंचकूला के मोरनी में तो तेज बारिश में एक कार पानी में बहने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सियों से बांधकर कार को रोका.

नदी में बही कार, देखें वीडियो

शनिवार ऑर्गेनिक खेती के लिए कुछ लोग शहर से मोरनी आए हुए थे. जिनकी गाड़ी गांव के पास उंचाई पर खड़ी थी. इसी दौरान तेज बारिश से घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया और कार बहती नदीं में जा फंसी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे गाड़ी में रस्सी बांधकर उसे रोक लिया.

बात दें बारिश के साथ घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके अलावा नदी में पड़ोसी राज्य हिमाचल से भी बारिश का पानी आता है.

Video mail k sath attached hae....




पंचकूला के मोरनी के गांव में कार नदी में फसी।

गांव में ऑर्गेनिक खेती करने आये थे दो लोग।

कोलोमेनि गांव के पास उचाई में खड़ी की थी गाड़ी।

बारिश आने से नदी का जल स्तर बढ़ा,जिसके चलते गाड़ी नदी में फस गई।

गाड़ी को गांव के लोगो की मदद से रसिया बांध कर बहने से रोका।

गाड़ी निकालने का प्रयास जारी।

घाघर नदी में बारिश के चलते पानी का स्तर बढ़ा।

हिमाचल से आता है बरसाती पानी।





       REGARDS
ASHISH SHARMA
    PANCHKULA

Last Updated : Jul 6, 2019, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.