ETV Bharat / state

यमुना पुल की डिमांड को लेकर दो लोगों ने कराया मुंडन, सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप - loksabha

यमुना पुल बनाने के वादे के तीन साल बीतने के बाद भी सरकार ने पुल निर्माण शुरु नहीं कराया गया तो लोगों ने धरना शुरु कर दिया.

author img

By

Published : Feb 16, 2019, 7:24 PM IST

पलवल: होडल के कस्बा हसनपुर में काफी समय से यमुना पुल की मांग चली आ रही है. पुल का निर्माण शुरु न होने से दो लोगों मुण्डन कराकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए है. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया.


यमुना पुल की मांग को लेकर पवल शर्मा पहले भी भूख हड़ताल और धरने पर बैठ चुके हैं, लेकिन उनकी सरकार सुनने को तैयार ही नहीं है. जी हां यह हम नहीं कह रहे है बल्कि मुंडन कराकर भूख हड़ताल पर पवन शर्मा व उनके साथ बैठे साथी भी कह रहे है.

प्रदर्शन करते हुए लोग
undefined


आपको बता दें बीजेपी के सरकार बनते ही पहले तो पलवल में नितिन गडकरी ने हसनपुर यमुना पुल की मांग को स्वीकार किया था और इसके कुछ महीने बाद ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने भी हसनपुर में रैली के दौरान इस मांग को मानकर वायदा किया था कि जल्द ही पुल निर्माण शुरु करा दिया जाएगा, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी पुल निर्माण शुरु नहीं कराया गया.


इसी दौरान पवन शर्मा ने करीब पांच बार पुल निर्माण शुरु कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल और धरना दिया था. उसी दौरान सरकार के नुमाइंदों की ओर से आस्वाशन देकर धरना समाप्त करा देते थे. सरकार की इस वायदा खिलाफी के चलते पवन शर्मा मुंडन कराकर फिर से भूख हड़ताल पर बैठ गए.


वहीं अब हसनपुर के लोग भी बाजार बंद कर इस धरने में शामिल होने लगे हैं. वहीं पूर्व सरपंच ने भी सरकार पर वायदा खिलाफी के आरोप लगते हुए कहा की अगर सरकार ने पुल निर्माण जल्द शुरु नहीं कराया तो सरकार को इसका खामियाजा आनेवाले लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा. यहां के लोगो ने वोट का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

undefined


पलवल: होडल के कस्बा हसनपुर में काफी समय से यमुना पुल की मांग चली आ रही है. पुल का निर्माण शुरु न होने से दो लोगों मुण्डन कराकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए है. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया.


यमुना पुल की मांग को लेकर पवल शर्मा पहले भी भूख हड़ताल और धरने पर बैठ चुके हैं, लेकिन उनकी सरकार सुनने को तैयार ही नहीं है. जी हां यह हम नहीं कह रहे है बल्कि मुंडन कराकर भूख हड़ताल पर पवन शर्मा व उनके साथ बैठे साथी भी कह रहे है.

प्रदर्शन करते हुए लोग
undefined


आपको बता दें बीजेपी के सरकार बनते ही पहले तो पलवल में नितिन गडकरी ने हसनपुर यमुना पुल की मांग को स्वीकार किया था और इसके कुछ महीने बाद ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने भी हसनपुर में रैली के दौरान इस मांग को मानकर वायदा किया था कि जल्द ही पुल निर्माण शुरु करा दिया जाएगा, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी पुल निर्माण शुरु नहीं कराया गया.


इसी दौरान पवन शर्मा ने करीब पांच बार पुल निर्माण शुरु कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल और धरना दिया था. उसी दौरान सरकार के नुमाइंदों की ओर से आस्वाशन देकर धरना समाप्त करा देते थे. सरकार की इस वायदा खिलाफी के चलते पवन शर्मा मुंडन कराकर फिर से भूख हड़ताल पर बैठ गए.


वहीं अब हसनपुर के लोग भी बाजार बंद कर इस धरने में शामिल होने लगे हैं. वहीं पूर्व सरपंच ने भी सरकार पर वायदा खिलाफी के आरोप लगते हुए कहा की अगर सरकार ने पुल निर्माण जल्द शुरु नहीं कराया तो सरकार को इसका खामियाजा आनेवाले लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा. यहां के लोगो ने वोट का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

undefined



---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sat 16 Feb, 2019, 16:42
Subject: 16_2_19_hodal_ymuna pool_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





फ़ाइल ---1 ---http://mbf.me/vaQ36H
फ़ाइल ----2 ----http://mbf.me/hUs7pu
फ़ाइल ----3 ---http://mbf.me/yLObJv


एंकर ---- होडल  कस्बा हसनपुर में काफी समय से चली आ रही यमुना पुल की मांग चली आ रही है और हरियाणा सरकार के मुख्य मंत्री खटटर  नितिन गडकरी ने भी यहां की जनसभाओं में करीब 3 साल पहले मांग मंजूर की हुई है लेकिन आज तक पुल निर्माण सिरु ना होने को लेकर गरीब परिवार से पवन शर्मा  दो साथी मुण्डन कराकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैऔर हरियाणा सरकार वायदा खिलाफी के आरोप लगाए


वीओ --- काफी समय चली आ रही यमुना पूल की मांग को लेकर एक बार नहीं कई बार भूख हड़ताल व धरने पर बैठ चुके है पवन शर्मा लेकिन सरकार सुनने को तैयार ही नहीं है जी हां यह हम नहीं कह रहे है बल्कि मुंडन कराकर भूख हड़ताल पर पवन शर्मा व उनके साथ बैठे साथी भी कह रहे है आपको बता दे बीजेपी के सरकार बनते ही पहले तो पलवल में नितिन गडकरी जी ने हसनपुर यमुना पूल की मांग को स्वीकार किया था और इसके कुछ महीने बाद ही हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर ने भी हसनपुर में रैली के दौरान इस मांग को मान कर वायदा किया की जल्द ही पुल निर्माण सिरु करा दिया जाएगा लेकिन तीन वर्ष बीतजाने के बाद भी पुल निर्माण सिरु नहीं कराया गया इसी दौरान पवन शर्मा ने करीब पांच बार पुल निर्माण सिरु कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल व धरना दिया था और उसी दौरान सरकार के नुमाइंदों द्वारा आस्वाशन देकर धरना समाप्त करा देते थे सरकार की इस वायदा खिलाफी के चलते पवन शर्मा ने मुंडन कराकर फिर से भूख हड़ताल सिरु कर दी है

बाइट ---- पवन शर्मा फ़ाइल ---2 में ---

वीओ --- वही अब हसनपुर के लोग बाजार बंद कर लोग भी इस धरने में शामिल होने लगे है वही पूर्व राजू सरपंच ने भी रस्कर पर वायदा खिलाफी के आरोप लगते हुए कहा की अगर सरकार ने पुल निर्माण जल्द सिरु नहीं कराया तो इसका खामियाजा सरकार को आनेवाले लोक सभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा यहां के लोगो ने वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है


बाइट ---पूर्व सरपंच राजू ---- फ़ाइल --3 में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.