ETV Bharat / state

पलवल में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच - loksabha

पलवल में एनएच नंबर-2 पर एक महिला का शव मिला है. जिसके बाद से शहर में सनसनी फैल गई.

पलवल में मिला महिला का शव
author img

By

Published : May 1, 2019, 9:02 AM IST

पलवल: नेशनल हाइवे नंबर-2 पर होडल सीआईए थाने से महज 200 मीटर दूर उजीना ड्रेन में एक महिला का शव मिला है. शव की सूचना मिलते ही होडल डीसपी विवेक चौधरी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उजीना ड्रेन की पटरी के पास खड़ी झाड़ियों से महिला के शव को बाहर निकाला.

पलवल में मिला महिला का शव

जांच अधिकारी ने बताया कि महिला के शव पर चोट का कोई निशान नहीं हैं. महिला की उम्र लगभग 25 से 30 साल के बीच है. महिला विवाहिता है महिला के एक हाथ पर ओम खुदा है और एक हाथ पर एस लिखा है. महिला ने हरे रंग का सूट व गहरे हरे रंग की सलवार पहनी हुई है.

अब तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने महिला के शव की पहचान के लिए पलवल के सामान्य अस्पताल के शवगृह में डेड बॉडी को रखवा दिया है.

पलवल: नेशनल हाइवे नंबर-2 पर होडल सीआईए थाने से महज 200 मीटर दूर उजीना ड्रेन में एक महिला का शव मिला है. शव की सूचना मिलते ही होडल डीसपी विवेक चौधरी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उजीना ड्रेन की पटरी के पास खड़ी झाड़ियों से महिला के शव को बाहर निकाला.

पलवल में मिला महिला का शव

जांच अधिकारी ने बताया कि महिला के शव पर चोट का कोई निशान नहीं हैं. महिला की उम्र लगभग 25 से 30 साल के बीच है. महिला विवाहिता है महिला के एक हाथ पर ओम खुदा है और एक हाथ पर एस लिखा है. महिला ने हरे रंग का सूट व गहरे हरे रंग की सलवार पहनी हुई है.

अब तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने महिला के शव की पहचान के लिए पलवल के सामान्य अस्पताल के शवगृह में डेड बॉडी को रखवा दिया है.




---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Tue 30 Apr, 2019, 18:11
Subject: 30_04_palwal_mahila ka shav mila_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




Download link
https://we.tl/t-qQHVHTgV8e


एंकर ==== नेशनल हाईवे नंबर 2 पर होडल सीआईए थाना से महज 200 मीटर दूर     उजीना  ड्रेन में   एक महिला  का शव  मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही होडल डीसपी विवेक चौधरी और थाना प्रभारी  पुलिस  बल के साथ मौके पर पहुंचे और उजीना  ड्रेन की पटरी के पास खड़ी झाड़ियों से महिला के शव को बाहर निकाला


वीओ === जाँच अधिकारी धर्मवीर ने बताया की  पुलिस को सचना मिली की नेशनल हाईवे नंबर 2 पर होडल सीआईए थाना  के पास  उजीना  ड्रेन में   एक महिला  का शव पड़ा  है.  सूचना मिलते ही होडल डीसपी विवेक चौधरी और थाना प्रभारी  पुलिस  बल के साथ मौके पर पहुंचे और उजीना  ड्रेन की पटरी के पास खड़ी झाड़ियों से महिला के शव को बाहर निकाला   जाँच अधिकारी ने  बताया की महिला के शव  पर चोट के कोई भी निशान नहीं हे . महिला की उम्र लगभग 25 से 30 साल के बीच हे   महिला विवहिता हे महिला के   हाथ पर एक हाथ पर एस लिखा हुआ है और दूसरे हाथ पर ओम भी गुदा हुआ हे.   महिला ने हरे रंग का सूट व गहरे हरे रंग की सलवार पहने हुए हैं और खबर लिखे जाने तक महिला के शव की कोई पहचान नहीं हो पाई , पुलिस ने महिला के शव की पहचान  लिए पलवल  के सामन्य हस्पताल के शवगृह में रखवा  दिया हे होडल थाना  प्रभारी रामदयाल शर्मा  ले शव की पहचान की अपील की है महिला के शव  पर चोट के कोई भी निशान नहीं हे . महिला की उम्र लगभग 25 से 30 साल के बीच हे   महिला विवहिता हे महिला के   हाथ पर एक हाथ पर एस लिखा हुआ है और दूसरे हाथ पर ओम भी गुदा हुआ हे.   महिला ने हरे रंग का सूट व गहरे हरे रंग की सलवार पहने हुए हैं और खबर लिखे जाने तक महिला के शव की कोई पहचान नहीं हो पाई , पुलिस ने महिला के शव की पहचान  लिए पलवल  के सामन्य हस्पताल के शवगृह में रखवा  दिया हे


बाईट ===जाँच अधिकारी धर्मवीर



--
Thanks & Regards
sukhdev tewatia
mob:-9813783278
palwal


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.