ETV Bharat / state

पलवल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, ससुराल वाले हुए फरार

पलवल के काशीपुर से 22 साल की विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या (palwal dowry murder) का आरोप लगाया है.

palwal dowry murder
palwal dowry murder
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 2:53 PM IST

पलवल: काशीपुर गांव में गुरुवार को 22 साल की शादीशुदा युवती की मौत का मामला सामने आया. मृतका के परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या (palwal dowry murder) का आरोप लगाया है. आरोप के अनुसार मृतका को आए दिन प्रताड़ित किया जाता रहता था. पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते हुए मृतका के पिता विजेंदर ने बताया कि उन्होंने अपनी दो बेटियों की शादी साल 2020 जून में पलवल के काशीपुर गांव के रहने वाले सोनी राम के बेटों के साथ की थी. छोटी बेटी निर्मला की शादी विशाल और बड़ी बेटी उर्मिला की शादी उसके बड़े भाई के साथ की थी. दोनों बेटियों को शादी के बाद से ही दहेज के लिए तंग किया जाता था. इसके कारण अक्सर बेटियां मायके में ही रही. छोटी बेटी निर्मला करीब 3 महीने पहले ही ससुराल में गई थी. मुझे पूरा अंदेशा है कि मेरी बेटी के ससुराल जाने के बाद उन लोगों ने उसको फांसी के फंदे पर लटकाकर मार दिया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में विधवा महिला ने की आत्महत्या, फेसबुक फ्रेंड पर लगा ब्लैकमेल और रेप करने का आरोप

वहीं मृतका निर्मला की बड़ी बहन उर्मिला ने बताया कि मैं घर पर अपना काम कर रही थी. इस दौरान उसने देखा कि उसकी बहन काफी देर से लौटकर नहीं आई. इसके बाद वह उसके कमरे में गई तो देखा कि घर के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी हुई थी. खोल कर देखा तो उसकी बहन फांसी का फंदा लगाकर पंखे पर लटकी हुई थी. निर्मला ने बताया कि जब शोर मचाया तो मोहल्ले वाले घर में पहुंचे. घर का कोई सदस्य वहां पर मौजूद नहीं था. सभी लोग घर को छोड़कर भाग गए थे.

उर्मिला ने बताया कि दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. कभी सोने की चेन मंगाते थे तो कभी मोटरसाइकिल, कभी बेड. हमेशा कुछ ना कुछ उनकी डिमांड होती रहती थी. यही नहीं दोनों बहनों के साथ मारपीट भी की जाती थी. मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण ने बताया कि शुरूआती जांच के अनुसार मामला दहेज प्रताड़ना का लगता है. इसलिए 304-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पीड़ित पक्ष के लोगों ने मृतका के पति, जेठ, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने की लिखित शिकायत दी है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

पलवल: काशीपुर गांव में गुरुवार को 22 साल की शादीशुदा युवती की मौत का मामला सामने आया. मृतका के परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या (palwal dowry murder) का आरोप लगाया है. आरोप के अनुसार मृतका को आए दिन प्रताड़ित किया जाता रहता था. पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते हुए मृतका के पिता विजेंदर ने बताया कि उन्होंने अपनी दो बेटियों की शादी साल 2020 जून में पलवल के काशीपुर गांव के रहने वाले सोनी राम के बेटों के साथ की थी. छोटी बेटी निर्मला की शादी विशाल और बड़ी बेटी उर्मिला की शादी उसके बड़े भाई के साथ की थी. दोनों बेटियों को शादी के बाद से ही दहेज के लिए तंग किया जाता था. इसके कारण अक्सर बेटियां मायके में ही रही. छोटी बेटी निर्मला करीब 3 महीने पहले ही ससुराल में गई थी. मुझे पूरा अंदेशा है कि मेरी बेटी के ससुराल जाने के बाद उन लोगों ने उसको फांसी के फंदे पर लटकाकर मार दिया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में विधवा महिला ने की आत्महत्या, फेसबुक फ्रेंड पर लगा ब्लैकमेल और रेप करने का आरोप

वहीं मृतका निर्मला की बड़ी बहन उर्मिला ने बताया कि मैं घर पर अपना काम कर रही थी. इस दौरान उसने देखा कि उसकी बहन काफी देर से लौटकर नहीं आई. इसके बाद वह उसके कमरे में गई तो देखा कि घर के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी हुई थी. खोल कर देखा तो उसकी बहन फांसी का फंदा लगाकर पंखे पर लटकी हुई थी. निर्मला ने बताया कि जब शोर मचाया तो मोहल्ले वाले घर में पहुंचे. घर का कोई सदस्य वहां पर मौजूद नहीं था. सभी लोग घर को छोड़कर भाग गए थे.

उर्मिला ने बताया कि दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. कभी सोने की चेन मंगाते थे तो कभी मोटरसाइकिल, कभी बेड. हमेशा कुछ ना कुछ उनकी डिमांड होती रहती थी. यही नहीं दोनों बहनों के साथ मारपीट भी की जाती थी. मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण ने बताया कि शुरूआती जांच के अनुसार मामला दहेज प्रताड़ना का लगता है. इसलिए 304-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पीड़ित पक्ष के लोगों ने मृतका के पति, जेठ, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने की लिखित शिकायत दी है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.