पलवल: असावटी गांव से अब एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में गांव का एक शख्स मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो में महेंद्र नाम का शख्स वोट डालने के लिए EVM के सामने खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ एक दूसरा शख्स जिसका नाम विजय रावत है वो भी खड़ा है. जैसे ही महेंद्र वोट डालने के लिए अपना हाथ आगे करता है उससे पहले विजय रावत उसकी जगह वोट डाल देता है.
ये भी पढ़े: रोहतक बूथ कैप्चरिंग: मनीष ग्रोवर, बीबी बत्रा पर केस दर्ज, 7 गिरफ्तार
वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने बूथ नंबर-88 के पीठासीन अधिकारी अमित अत्री और विजय रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.