ETV Bharat / state

VIDEO: असावटी गांव का एक और वीडियो वायरल, देखिये कैसे प्रभावित हुआ मतदान - VOTING

असवाटी गांव का एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें में एक शख्स मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है.

असावटी गांव का एक और वायरल वीडियो
author img

By

Published : May 16, 2019, 12:08 AM IST

पलवल: असावटी गांव से अब एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में गांव का एक शख्स मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है.

वीडियो में महेंद्र नाम का शख्स वोट डालने के लिए EVM के सामने खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ एक दूसरा शख्स जिसका नाम विजय रावत है वो भी खड़ा है. जैसे ही महेंद्र वोट डालने के लिए अपना हाथ आगे करता है उससे पहले विजय रावत उसकी जगह वोट डाल देता है.

खुलेआम की गई मतदान प्रभावित करने की कोशिश

ये भी पढ़े: रोहतक बूथ कैप्चरिंग: मनीष ग्रोवर, बीबी बत्रा पर केस दर्ज, 7 गिरफ्तार

वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने बूथ नंबर-88 के पीठासीन अधिकारी अमित अत्री और विजय रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पलवल: असावटी गांव से अब एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में गांव का एक शख्स मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है.

वीडियो में महेंद्र नाम का शख्स वोट डालने के लिए EVM के सामने खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ एक दूसरा शख्स जिसका नाम विजय रावत है वो भी खड़ा है. जैसे ही महेंद्र वोट डालने के लिए अपना हाथ आगे करता है उससे पहले विजय रावत उसकी जगह वोट डाल देता है.

खुलेआम की गई मतदान प्रभावित करने की कोशिश

ये भी पढ़े: रोहतक बूथ कैप्चरिंग: मनीष ग्रोवर, बीबी बत्रा पर केस दर्ज, 7 गिरफ्तार

वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने बूथ नंबर-88 के पीठासीन अधिकारी अमित अत्री और विजय रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Wed 15 May, 2019,
Subject: 15_05_19_PALWAL_ASAOTI GAON KA DUSRA VIDEO VIRAL_DINESH KUMAR



Download link 
https://we.tl/t-nOIFLN75ac  

एंकर:-पलवल गांव असावटी से लोकसभा चुनावों के दौरान वायरल हुई दूसरी वीडियों की जांच पड़ताल व गांव के मौजिज लोगों से गहन पूछताछ के बाद सदर थाना पुलिस द्वारा बुथ नंबर-88 के पीठासीन अधिकारी अमित अत्री व मतदान को प्रभावित करने वाले गांव असावटी निवासी विजय रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

वीओ:-पलवल सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान एक वीडियो वायरल हुई जिसमें पोलिंग ऐजेंट महिला मतदाताओं को सहायता करने को लेकर खुद बटन दबा रहा है। इस संबंध में पुलिस ने बुथ के पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर पोलिंग ऐजेंट गिर्राज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसके कुछ देर बाद दुसरी वीडियो वायरल हुई जिसमें कहा गया कि गांव का सरपंच कर्ण पहलवान पर इसी तरह से वोट डलवाने व खुद डालने का आरोप लगा। इस संबंध में सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 84 पलवल की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई कि दुसरी विडियो की गहन जांच पड़ताल कराई गई और सरपंच कर्ण को बुलाकर वोट कार्ड मंगवाया गया तो सामने आया कि सरपंच कर्ण का वोट बुथ नंबर 87 में है और उस दिन वह गलती से बुथ नंबर 88 में चला गया था। सरपंच कर्ण जब बुथ नंबर 88 से बाहर निकल रहा था तो उसी समय वीडियो बनाया गया जिसमें मशीन के पास दो व्यक्ति दिखाई दे रहे जिसमें एक व्यक्ति से सरपंच को जोडकर देखा जा रहा था। सरपंच, नंबरदारों के बयान दर्ज कर व विडियो की जांच के बाद पाया गया कि उस समय जो व्यक्ति बुथ के अंदर मशीन पर मतदान कर रहा है कि वह गांव निवासी महेंद्र है और जो व्यक्ति महेंद्र के साथ खड़ा होकर मतदान को प्रभावित कर रहा है वो गांव निवासी विजय रावत है। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत के आधार पर बुथ नंबर 88 के पीठासीन अधिकारी अमित अत्री व विजय रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाइट:-कुलदीप सिंह, सदर थाना प्रभारी पलवल, फाइल:-4

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.