पलवल: नागरिक अस्पताल में बुधवार की रात कोराना योद्धाओं पर हुए हमले पर पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों में अभी भी रोष बना हुआ है और वो सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि पलवल के नागरिक अस्पताल में बुधवार की रात को दो गुटों में झगड़ा हो गया था. दोनों गुट के लोग अस्पताल में अपना इलाज कराने आए आए थे, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से जो पक्ष पहले पहुंचा था उसका इलाज किया जा रहा था. ये बात दूसरे पक्ष के लोगों को इतनी बुरी लग गई कि उन्होंने अस्पताल के अंदर 10- 12 बदमाशों को बुलाकर डॉक्टर्स सहित दूसरे मेडिकल स्टाफ पर हमला कर दिया.
इस हमले में एक पुरूष स्टाफ नर्स और दो गार्ड घायल हो गए थे. जिसको लेकर अस्पताल के कर्मचारियों ने लगभग 2 घंटे अपना काम बंद रखा था, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद मेडिकल स्टाफ ने दोबारा काम शुरू किया. फिलहाल पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: 46 दिन से चंडीगढ़ में फंसे हैं जम्मू, हिमाचल, बिहार और यूपी के लोग
वहीं एसएमओ डॉ. मान सिंह ने बताया कि ये अस्पताल और पूरे जिले के लिए एक निंदनीय घटना है, क्योंकि कोरोना योद्धा दिन रात कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं और इस दौरान उनपर हमला हो रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तबतक उनके कर्मचारियों में रोष बना रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने सरकार और प्रशासन से मेडिकल स्टाफ के लिए सुरक्षा की मांग भी की.