ETV Bharat / state

पलवल में दुलेड़ी के दिन दो लोगों की हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

पलवल में दुलेड़ी के दिन दो लोगों की हत्या (Two youths killed in Palwal) कर दी गई. गांव गहलब में 26 वर्षीय महेश की तो राजपूत मोहल्ले में 22 साल के विक्की की झगड़े में मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

Two youths killed in Palwal
पलवल में दो युवकों की हत्या
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:25 AM IST

पलवल: दुलेड़ी का पर्व पलवल वासियों के लिए भारी रहा. कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत पलवल के जवाहर नगर के निकट राजपूत मोहल्ले में 22 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. वारदात बुधवार की दोपहर 3 बजे की है. पीड़ित मृतक विक्की के घर उसकी मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. घर के बेटे की हत्या से परिवार में मातम फैल गया.

पीड़ित के परिजनों ने बताया कि विक्की का विवाह 2 वर्ष पहले हुआ था और करीब 1 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई थी. अब उसकी मौत के बाद परिवार का पालन पोषण भी एक बड़ी समस्या बन गया है. विक्की की बहन गीता ने बताया कि वह सफेदी करने का कार्य करता था. कल दोपहर 3 बजे घर के निकट हो रहे एक झगड़े में विक्की को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

हमले में लगी गंभीर चोटों से घायल विक्की को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. विक्की की नानी श्यामा ने भी बताया कि 22 वर्षीय विक्की शांत स्वभाव का युवक था. बुधवार की दोपहर हुए झगड़े में उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर पुलिस उपअधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि राजपूत मोहल्ले में हुए दो पक्षों के झगड़े में विक्की घायल हुआ था. विक्की के पिता शंकर की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था. झगड़े में घायल विक्की की गंभीर चोटों के लगने से मौत हो गई है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं लेकिन जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पलवल: मामूली कहासुनी में 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

पलवल: दुलेड़ी का पर्व पलवल वासियों के लिए भारी रहा. कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत पलवल के जवाहर नगर के निकट राजपूत मोहल्ले में 22 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. वारदात बुधवार की दोपहर 3 बजे की है. पीड़ित मृतक विक्की के घर उसकी मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. घर के बेटे की हत्या से परिवार में मातम फैल गया.

पीड़ित के परिजनों ने बताया कि विक्की का विवाह 2 वर्ष पहले हुआ था और करीब 1 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई थी. अब उसकी मौत के बाद परिवार का पालन पोषण भी एक बड़ी समस्या बन गया है. विक्की की बहन गीता ने बताया कि वह सफेदी करने का कार्य करता था. कल दोपहर 3 बजे घर के निकट हो रहे एक झगड़े में विक्की को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

हमले में लगी गंभीर चोटों से घायल विक्की को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. विक्की की नानी श्यामा ने भी बताया कि 22 वर्षीय विक्की शांत स्वभाव का युवक था. बुधवार की दोपहर हुए झगड़े में उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर पुलिस उपअधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि राजपूत मोहल्ले में हुए दो पक्षों के झगड़े में विक्की घायल हुआ था. विक्की के पिता शंकर की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था. झगड़े में घायल विक्की की गंभीर चोटों के लगने से मौत हो गई है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं लेकिन जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पलवल: मामूली कहासुनी में 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.