पलवल: हरियाणा के पलवल में हत्या, चोरी, लूटपाट जैसे अपराध के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. पलवल में ट्रक मालिक ने ट्रक चालक पर ट्रक से तेल चोरी कर बेचने का आरोप लगाकर अपने साथियों के साथ मिलकर पीट-पीटकर उसकी हत्या (truck driver murdered in palwal ) कर दी है. उटावड़ थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 9 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी एएसआई सुभाषचंद्र ने बताया कि जिला नूंह के सिंगार गांव निवासी तौफिक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. तौफिक की आरोप है कि उसका 25 वर्षीय भाई शौकीन ट्रक चलाता था. पिछले काफी समय से उसका भाई हथीन के भुडपुर गांव के सैकुल जो उटावड़ चौक पर रहता है, उसके ट्रक पर बतौर चालक नौकरी करता था. शिकायत में उसने कहा है कि सैकुल ने उसे फोन कर कहा कि शौकीन ने ट्रक से तेल चोरी कर बेच दिया है. आरोपी ने जल्दी से पैसे लेकर घर आने को कहा, पैसे लेकर नहीं आने पर शौकीन को जान से मारने की भी धमकी दी.
उसके बाद सैकुल ने पीड़ित की उसके भाई शौकीन से बात कराई. इस दौरान उसने कहा कि सैकुल ने उसकी बहुत पीटाई की है, इसके साथ ही उसने जल्दी से पैसे लेकर आने को कहा. ट्रक चालक के भाई का आरोप है कि सैकुल ने शौकीन के ससुर को भी पैसे लाने के लिए फोन किया. वहीं, जब शौकीन को घर वाले जब पैसे लेकर उटावड़ मोड़ पहुंचे तो सैकुल के घर के पास लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सैकुल के साथ और कई लोगों ने एक आदमी को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है. तफ्तीश में पता चला कि घटना के बाद शौकीन के शव को हथीन में सब्बीर के घर के पास डाल दिया था. जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई (crime news in palwal) में जुटी है.
ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह को लेकर डबल मर्डर, दामाद-सास को मौत के घाट उतारा