चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस बारे में जानकारी दी है.
स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टियां : हरियाणा सरकार ने स्कूलों के लिए सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. 1 से 15 जनवरी तक ये छुट्टियां रहेंगी जो सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पर ये लागू होगा. ढांडा ने कहा कि जल्द ही विभाग इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर देगा. प्रदेश में पड़ रही ठंड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में पारा और ज्यादा गिरेगा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते हरियाणा के शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
हर साल 15 दिनों की छुट्टियां : हर साल सरकार की तरफ से सर्दियों में 15 दिन की छुट्टियों का ऐलान किया जाता रहा है. हरियाणा सरकार इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर शीतकालीन अवकाश घोषित करती है. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में तय शेड्यूल के मुताबिक छुट्टियां रहती हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर बुरी तरह से भड़के, बोले - मनु को ओलंपिक खिलाकर गलती की, IAS/IPS होती तो ज्यादा अच्छा होता
ये भी पढ़ें : चरम पर "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तू होता कौन है FIR से रोकने वाला, DGP को फोन घुमाकर SHO सस्पेंड