ETV Bharat / state

पलवल में रिश्तों का खून,देवर और उसके परिवार ने लाठी-डंडों से पीटकर की भाभी की हत्या - पलवल जमीनी विवाद भाई लड़ाई

पलवल से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई हैं. जहां जमीनी विवाद के चलते देवर और उसके परिवार ने अपनी भाभी की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी.

sister in law murder pawal
पलवल में रिश्तों का खून,देवर और उसके परिवार ने लाठी-डंडों से पीटकर की भाभी की हत्या
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:37 PM IST

पलवल: चांदहट थाना इलाका स्थित गांव खेडला में जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में घायल होने से 50 साल की महिला की मौत हो गई. महिला बड़े भाई की पत्नी थी. पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या और लूट का केस दर्ज किया है.

एएसआई जीतराम ने बताया कि बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खेडला में दो भाईयों के बीच हुए झगड़े में लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी गई है और तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

पलवल में रिश्तों का खून,देवर और उसके परिवार ने लाठी-डंडों से पीटकर की भाभी की हत्या

पीड़ित लच्छी राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 मई को उसका भाई मोहर पाल गांव में अपनी 525 वर्ग गज जमीन की चार दीवारी कराने के लिए मिस्त्री को बुलाकर लाया था. जब मिस्त्री मौका देख कर वापस चला गया तो उसके बाद उसका भाई राज पाल आया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा. साथ ही जमीन चार दीवारी नहीं करने की धमकी देने लगा.

कुछ देर बाद राजपाल, उसकी पत्नी किरण, बेटे गुलशन, पवन, बेटी लता और बेटी के पति ओजेंदर ने पीड़ित के घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. लाठी-डंडों से पीटने के बाद आरोपी अपने साथ बेटी की शादी के लिए घर में रखे 1 लाख 40 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण भी लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़िए: गांव कलिंगा में हुई युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, नशे में हुए विवाद के बाद की थी हत्या

घायलों को पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने क्रांति नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर दस नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पलवल: चांदहट थाना इलाका स्थित गांव खेडला में जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में घायल होने से 50 साल की महिला की मौत हो गई. महिला बड़े भाई की पत्नी थी. पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या और लूट का केस दर्ज किया है.

एएसआई जीतराम ने बताया कि बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खेडला में दो भाईयों के बीच हुए झगड़े में लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी गई है और तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

पलवल में रिश्तों का खून,देवर और उसके परिवार ने लाठी-डंडों से पीटकर की भाभी की हत्या

पीड़ित लच्छी राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 मई को उसका भाई मोहर पाल गांव में अपनी 525 वर्ग गज जमीन की चार दीवारी कराने के लिए मिस्त्री को बुलाकर लाया था. जब मिस्त्री मौका देख कर वापस चला गया तो उसके बाद उसका भाई राज पाल आया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा. साथ ही जमीन चार दीवारी नहीं करने की धमकी देने लगा.

कुछ देर बाद राजपाल, उसकी पत्नी किरण, बेटे गुलशन, पवन, बेटी लता और बेटी के पति ओजेंदर ने पीड़ित के घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. लाठी-डंडों से पीटने के बाद आरोपी अपने साथ बेटी की शादी के लिए घर में रखे 1 लाख 40 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण भी लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़िए: गांव कलिंगा में हुई युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, नशे में हुए विवाद के बाद की थी हत्या

घायलों को पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने क्रांति नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर दस नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.