पलवल: अनाज मंडी में बाजरे की खरीद शुरू हो गई है. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी इंद्रपाल ने बताया कि मंडी में अभी तक 452 क्विंटल बाजरा की खरीद की गई है. सरकार ने बाजरे का समर्थन मूल्य 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी इंद्रपाल ने बताया कि बाजरे की सरकारी खरीद हो चुकी है. बाजरा की खरीद को लेकर अलग-अलग गांवों की स्लैब बनाई गई है. क्रमानुसार जिस गांव का नंबर आता है उस गांव के किसानों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर सूचना दी जाती है कि मंडी में बाजरे की खरीद की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सोहना में शुरू हुई बाजरे की सरकारी खरीद, पर अनाज मंडी में का ये है हाल
इंद्रपाल ने बताया कि किसान सूचना के आधार पर मंडी में आकर बाजरे की खरीद करवा सकते हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान बाजरे को सूखाकर लेकर आए ताकि किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके. किसानों को बाजरा की खरीद के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी.
मार्केट कमेटी द्वारा किसानों के लिए पीने के स्वच्छ पानी और ठहरने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान मंडी में आकर गेट पास अवश्य कटवाएं.