ETV Bharat / state

एक मंच पर जुटे राजनीति के धुरंधर, गुलाल लगा कर दिया एकता का संदेश

होडल में पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में सभी दलों के नेता एक मंच पर एकत्रित हुए. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एकता का संदेश दिया.

author img

By

Published : Mar 19, 2019, 8:43 AM IST

पत्रकारों द्वारा होली मिलन समारोह

पलवल: होडल के गोविंदम पैलेस में पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह में सभी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया और सभी ने एक मंच पर एकत्रित होकर एक दूसरे कोगुलाल लगाकर एकता का संदेश दिया.

पत्रकारों द्वारा होली मिलन समारोह


इस अवसर परभड़ाना ने कहा कियह होली का त्यौहार भाई चारे को बढाने के लिए मनाया जाता है। हम सभी को आपस के गिले सिकवे दूर कर बडी सादगी के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए. पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा किपत्रकारों ने इस होली मिलन समारोह में सभी दलों के नेताओं को और सामाजिक संगठनों को और शहर के लोगों को एक मंच पर इस तरह सेहोली के पर्व परशामिल करकर एक दूसरे केभईचारे को बढ़ाया है. यह एक सराहनीय कार्य है.

पत्रकारों द्वारा होली मिलन समारोह


उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम, भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाना चाहिए. होली के त्यौहार को लेकर सभी महिला पुरुषों के मन में एक अलग ही उत्साह और उमंग रहती है. उन्होंने सभी लोगों को होली की बधाई दी और रसायन से बने रंगों से दूरी बनाने का संदेश दिया

पलवल: होडल के गोविंदम पैलेस में पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह में सभी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया और सभी ने एक मंच पर एकत्रित होकर एक दूसरे कोगुलाल लगाकर एकता का संदेश दिया.

पत्रकारों द्वारा होली मिलन समारोह


इस अवसर परभड़ाना ने कहा कियह होली का त्यौहार भाई चारे को बढाने के लिए मनाया जाता है। हम सभी को आपस के गिले सिकवे दूर कर बडी सादगी के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए. पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा किपत्रकारों ने इस होली मिलन समारोह में सभी दलों के नेताओं को और सामाजिक संगठनों को और शहर के लोगों को एक मंच पर इस तरह सेहोली के पर्व परशामिल करकर एक दूसरे केभईचारे को बढ़ाया है. यह एक सराहनीय कार्य है.

पत्रकारों द्वारा होली मिलन समारोह


उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम, भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाना चाहिए. होली के त्यौहार को लेकर सभी महिला पुरुषों के मन में एक अलग ही उत्साह और उमंग रहती है. उन्होंने सभी लोगों को होली की बधाई दी और रसायन से बने रंगों से दूरी बनाने का संदेश दिया


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Mon 18 Mar, 2019, 17:41
Subject: 18_03_palwal_holi milan smaroh_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




Download link 
https://we.tl/t-mScAEzNoXK  

script ===========================================

एंकर :- पलवल, होडल में पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में सभी दलों के नेता एक मंच पर एकत्रित हुए और सभी ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर एकता का संदेश दिया। पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना ने कहा कि आपसी प्रेम और भाई चारे को बढाने के लिए होली का पर्व मनाया जाता है। हम सभी को अपने गिले सिकवे दूर कर बडी सादगी के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि पत्रकारों ने इस होली मिलन समारोह में सभी दलों के नेताओं को और सामाजिक संगठनों को और शहर के लोगों को एक मंच पर करकर भईचारे को बढ़ाया है। यह एक सराहनीय कार्य है। इस मोके पर व्रज के कलाकारों ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया और सबका मन मोह लिया। 


वीओ :- होडल के गोविंदम पेलेस में पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ! इस होली मिलन समारोह में सभी दलों के नेताओं ने भाग लिया और सभी ने एक मंच पर एकत्रित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर एकता का संदेश दिया !  इस होली मिलन समारोह में फरीदाबाद से तीन बार के पूर्व सांसद और युपी मीरापुर से भाजपा के विधायक के पद को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अवतार सिंह भडाना इस होली मिलन समारोह में पहुंचे। इनके साथ पूर्व मंत्री हर्ष कुमार और होडल के कांग्रेस के विधायक उदयभान और भाजपा के पूर्व रामरतन , पूर्व मंत्री जगदीश नायर और क्षेत्र के सभी स्कूलों के संचालक और शहर के सभी सामाजिक संगठनों के लोग और शहर के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे ! इस मोके पर सभी राजनैतिक दलों के लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और सभी को होली की सुभकामनाए दी ! इस अवसर पर भड़ाना ने कहा कि यह होली का त्यौहार भाई चारे को बढाने के लिए मनाया जाता है। हम सभी को आपस के गिले सिकवे दूर कर बडी सादगी के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए ! पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि पत्रकारों ने इस होली मिलन समारोह में सभी दलों के नेताओं को और सामाजिक संगठनों को और शहर के लोगों को एक मंच पर इस तरह से होली के पर्व पर शामिल करकर एक दूसरे के भईचारे को बढ़ाया है। यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा की आपसी प्रेम ,भाईचारे और सोहार्दय के साथ होली का त्यौहार मनाना चाहिए। होली के त्यौहार को लेकर सभी महिला पुरुषों के मन में एक अलग ही उत्साह और उमंग रहती है। उन्होंने सभी लोगों को होली की बधाई दी और रसायन से बने रंगों से दूरी बनाने का संदेश दिया। पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना,विधायक ने भी लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। 

स्पीच :- पूर्व मंत्री हर्ष कुमार फाइल न. 2  

स्पीच :- पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना फाइल न. 3 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.