पलवल: जिला पुलिस ने सरकार के आदेश पर फिर से मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने का अभियान शुरू कर दिया है. मंगलवार को पुलिस द्वारा लगभग 70 लोगों के चालान काटे गए जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सरकार के आदेश पर इस अभियान को दोबारा से शुरू किया है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: करनाल में सैनिक स्कूल के 54 बच्चे एक साथ कोरोना पॉजिटिव
थाना प्रभारी प्रीतम कुमार ने बताया कि कोविड-19 दोबारा से पैर पसारने लगा है, जिसको लेकर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने दोबारा से मास्क लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क नहीं लगाए हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने अब तक 70 लोगों के चालान काटे हैं. उन्होंने कहा कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा जब तक सरकार कोई निर्देश नहीं देती है.
ये भी पढ़ें: मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सिरसा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
थाना प्रभारी प्रीतम कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें ताकि चालान से भी बचें और कोरोना वायरस से भी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस दोबारा से लोगों के बीच फैल रहा है और ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी जरूरी हैं.