पलवल: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के बाद अब पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए और चालान के साथ - साथ उन्हें मास्क लगाने के प्रति जागरूक भी किया गया इस दौरान वाहन चालकों द्वारा पुलिस के सामने कई तरह के बहाने भी बनाए गए. लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली.
ट्रैफिक थाना प्रभारी रविंदर सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा जगह - जगह नाके लगाकर बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे है और साथ ही उन्हें मास्क लगाने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब लोगो में कोरोना के प्रति जागरूकता भी दिखाई दे रहे है. अधिकतर वाहन चालक मास्क लगाकर ही अपने घरो से बाहर निकल रहे है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पलवल पुलिस ने शहर में ही रोका
उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा जगह - जगह नाके लगाकर बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे है और साथ ही उन्हें मास्क लगाने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. उनका कहना है कि कि अब लोगो में कोरोना के प्रति जागरूकता भी दिखाई दे रहे है.